हिंदू नववर्ष- 22 मार्च को शक्ति के सभी मंदिरों में होगा संध्या समय दीपोत्सव एवं भोग प्रसाद का आयोजन, नवरात्र एवं हिंदू नव वर्ष के पावन पर्व पर गायत्री परिवार, गौ सेवा समिति एवं चंद्रपुर पदयात्रा सेवा समिति करेगी आयोजन

आयोजन समिति ने कहा- संकल्प हर घर श्रीराम ध्वजा, घर द्वार पर बंदनवार, आओ मिलकर मंदिर सजाएं, आस्था के एक दीप जलाए

सक्ति- शक्ति शहर में 22 मार्च को नवरात्रि पर्व शुभारंभ एवं हिंदू नववर्ष के पुनीत दिवस पर शहर के गायत्री परिवार, गौ सेवा समिति एवं चंद्रपुर पदयात्रा सेवा समिति द्वारा रात्रि 7:00 बजे शहर के प्रत्येक मंदिरों में दीपोत्सव एवं भोग प्रसाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है,तथा उपरोक्त जानकारी देते हुए आयोजक संस्थाओं के सदस्य दीपक अग्रवाल,विकास अग्रवाल, श्यामसुंदर अग्रवाल, मयंक ठाकुर, राजकुमार पटेल सोनू महाकाल एवं अनमोल गर्ग ने बताया कि 22 मार्च को आदि शक्ति मां जगदंबे भवानी के नवरात्रि पर्व का शुभारंभ हो रहा है, तथा इसी दिन चैत्र शुक्ल प्रतिपदा हिंदू नववर्ष का भी शुभारंभ होता है, एवं शक्ति शहर के इतिहास में पहली बार संध्या 7:00 बजे से प्रत्येक मंदिरों में दीपोत्सव एवं भोग प्रसाद लगाया जाएगा तथा इस आयोजन को लेकर सभी संस्थाओं के पदाधिकारी सदस्य जुटे हुए हैं

आयोजन समिति के सदस्यों ने शहर वासियों से आग्रह किया है कि वे नव संवत्सर के शुभारंभ अवसर पर अपने नजदीक के मंदिरों में दीपदान एवं घरों के सामने दिए प्रज्वलित अवश्य करें,सदस्यों ने बताया कि ऐसे आयोजनों से जहां हमारे बच्चों में भी अच्छे संस्कार निर्मित होते हैं, तो वही आज हम अपनी संस्कृति को बनाए रखने की दिशा में भी अपना एक अमूल्य योगदान दे पाएंगे तथा भारत में हिंदू नववर्ष का शुभारंभ एवं नवरात्रि का पर्व एक बड़ा पर्व है,जिसे प्रत्येक शहर, गांव, कस्बे, मोहल्ले एवं घरों में आयोजित किया जाता है, तथा हिंदू नववर्ष को लेकर सभी जगह व्यापक रूप से तैयारियां भी चल रही हैं एवं इस दिन जहां सभी प्रमुख मार्गों पर ध्वज भी लगाए जाएंगे तो वहीं मंदिरों में मां जगदंबे की आराधना भी होगी

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *