Hina Khan ने वीडियो शेयर कर दिया अपना हेल्थ अपडेट, होने वाला है 5वां कीमो

एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर से डटकर मुकाबला कह रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपना लेटेस्ट वीडियो शेयर किया और अपना हेल्थ अपडेट दिया है. शेयर किए गए वीडियो में एक्ट्रेस ने बताया है कि वो इस समय कैसा फील कर रही हैं.

सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए हिना खान ने कहा- ‘आप सब लोग कैसे हैं. मैंने सोचा कि आपको अपनी लाइफ का क्विक अपडेट दे दूं. अक्सर आप सोचते होंगे कि कहां गायब हो गई. कैसी है. ठीक है या फिर नहीं. मैं अभी ठीक हूं. अब 5वां कीमो होने वाला है और तीन और होने हैं. कई बार दिन मुश्किल होते हैं और कई बार अच्छे होते हैं.’

जल्द ठीक हो जाऊंगी

हिना खान (Hina Khan) ने आगे कहा- ‘आज अच्छा फील कर रही हूं. कई बार मैं गायब हो जाती हूं. वो इसलिए क्योंकि कई बार खुद को हील होने में वक्त लगता है. बाकी सब लोग ठीक है. बस आप लोग दुआ करते रहिए.ये एक फेज है. मुझे पता है ये वक्त भी गुजर जाएगा. मैं जल्द ही एकदम ठीक हो जाऊंगी. मैं लगातार फाइट कर रही हूं. अपनी प्रेयर में हमेशा रखिएगा. आप सभी को ढेर सारा प्यार.’ इस वीडियो को हिना खान ने इंस्टाग्राम पर हार्ट वाला आइकन और दुआ लिखकर शेयर किया जो मिनटों में वायरल हो गया.’

सेलेब्स कर रहे कमेंट

हिना खान (Hina Khan) के इस वीडियो पर फैंस और सेलेब्स लगातार कमेंट कर रहे हैं. रश्मि देसाई ने कमेंट किया- ‘तुम्हारे पापा की ब्लेसिंग्स हमेशा तुम्हारे साथ है. तुम बहुत स्ट्रॉग फाइटर हो बेब. खूबसूरत लग रही हो. ये वक्त भी गुजर जाएगा. हमेशा तुम्हारे लिए प्रेयर कर रही हूं.’ वहीं सोफी चौधरी ने लिखा- ‘स्ट्रॉग रहो ब्यूटीफुल. इंशा अल्हाल सब जल्द ठीक हो जाएगा.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *