तेज रफ्तार टैक्टर-ट्राली ने बाइक को मारी टक्कर

कोटा। कोटा रामगंजमंडी क्षेत्र के चेचट में खेड़ली रोड़ पर रविवार देर शाम को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक को टक्कर मार दी। इस दौरान बाइक पर सवार पति पत्नी सहित छोटा बच्चा घायल हो गया। सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने हादसे में घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां से तीनों को कोटा रेफर कर दिया गया। वहीं, हादसे में टक्कर के बाद अनियंत्रित ट्रैक्टर सड़क किनारे पलट गया। इस बीच मौका देख ट्रैक्टर ड्राइवर ट्रैक्टर ट्रॉली को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। जहां पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त किया है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के दौरान बाइक पर गोविन्द बडानिया, पत्नी बसंती बाई व 8 साल का बच्चा सवार था। जो चेचट जा रहे थे। इस दौरान चेचट से खेड़ली की ओर से टैक्टर ट्राली जा रही थी जैसे ही बाइक सवार ने साइड लेकर निकलने की कोशिश की लेकिन, इस दौरान ट्रेक्टर तेज गति में होने से संतुलन खो बैठा और उसने बाइक को टक्कर मार दी। जिस कारण ट्रैक्टर ट्रॉली रोड़ के पास चार दीवारी को तोड़ते हुए खेत में जा गिरा। इसके बाद मौके पर जमा भीड़ व राहगीरों ने तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घटना देर शाम 6.30 पर हुआ। वहीं चेचट हॉस्पिटल में उपचार के बाद एंबुलेंस की मदद से तीनों घायलों को 7 बजे कोटा के लिए रवाना किया गया। थानाधिकारी बन्ना लाल चौधरी ने बताया कि तीनों घायलों का प्राथमिक उपचार कर कोटा रेफर किया गया है। हादसे की सूचना पर मौके से टैक्टर ट्राली को जब्त कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *