अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के दिव्यांग विकास विभाग के राष्ट्रीय संयोजक बनाए गए राजस्थान के हेमंत भाई गोयल

सम्मेलन के अध्यक्ष राजकुमार मित्तल ने करी हेमंत भाई गोयल की नियुक्ति
पूर्व में हेमंत भाई गोयल दिव्यांग विकास विकास के राजस्थान प्रदेश संयोजक का दायित्व संभाल चुके हैं
सक्ती- अंतराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष राजकुमार मित्तल ने डिसेबिलिटी राइट्स एडवोकेट डा.हेमंत भाई गोयल को अंतराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन का दिव्यांग विकास विभाग का राष्ट्रीय संयोजक नियुक्त किया गया है,दिव्यांग अधिकार महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गोयल विगत 22 साल से दिव्यांग सबलीकरण एंव अधिकार संरक्षण के लिए काम कर रहे हैं,इन्हें देशभर में दिव्यांग जनों के वन मैन आर्मी के लिए जाना जाता है,अंतराष्ट्रीय एंव राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित गोयल के सुझावों पर सरकार ने अनेकों ऐसी योजनाओं को लागू किया है जो दिव्यांग सशक्तीकरण में अहम साबित हुई हैं,बड़ी बात यह है कि इन्होंने अपने सामाजिक सरोकारों को संपादित करने के लिए आज तक भी किसी भी प्रकार का सरकारी अथवा निजी स्रोत से आर्थिक मदद प्राप्त नहीं की है
गोयल को राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस सरकार के तत्कालीन केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डी नेपोलियन ने बैस्ट पैरेंट आफ पर्सन विद डिसेबलिटी अवार्ड से सम्मानित किया.,तत्कालीन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने राष्ट्रीय प्रेरणा दूत अवार्ड से सम्मानित किया ।
दैनिक भास्कर के ग्रीन पैरट अवार्ड से राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सम्मानित किया,राजस्थान विधानसभा के स्पीकर सीपी जोशी ने राजस्थान गौरव अवार्ड से सम्मानित किया,राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री भंवरलाल मेघवाल ने राज्य स्तरीय सर्वश्रेष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता के अवार्ड से सम्मानित किया,वर्ल्ड बुक आफ रिकार्ड्स लंदन द्वारा भी गोयल को सम्मानित किया गया है,उल्लेखित हो की पूर्व में अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा हेमंत भाई गोयल को राजस्थान प्रदेश दिव्यांग प्रकोष्ठ का राज्य संयोजक बनाया गया था, तथा उनकी कार्यकुशलता एवं सक्रियता को देखते हुए राष्ट्रीय स्तर पर यह बड़ी जवाबदारी दी गई है, एवं हेमंत भाई गोयल को राष्ट्रीय संयोजक बनाए जाने पर अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के सभी पदाधिकारी, सदस्यों ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है, साथ ही इस अवसर पर हेमंत भाई गोयल ने कहा है कि वे शीघ्र ही भारत के सभी राज्यों में इस दिव्यांग प्रकोष्ठ की इकाइयों का गठन कर इसके कार्यों को गति प्रदान करेंगे तथा अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन की मंशा अनुरूप दिव्यांगों के क्षेत्र में सम्मेलन द्वारा कार्य हो सके इस हेतु सकारात्मक प्रयास करेंगे, वही सम्मेलन के अध्यक्ष राजकुमार मित्तल ने भी हेमंत भाई गोयल को राष्ट्रीय संयोजक नियुक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है, साथ ही कहा है कि उनके कुशल नेतृत्व में यह प्रकोष्ठ राष्ट्रीय स्तर पर अपने कार्यों से अपनी एक अलग पहचान स्थापित करेगा
   

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *