धमतरी जिले में हुई भारी बारिश, जल स्तर बढ़ने टूटा 6 गांवों से संपर्क

धमतरी। धमतरी के नगरी ब्लॉक में शुक्रवार को रातभर हुई बारिश से सोंढुर नदी उफान पर है. नदी के जल स्तर बढ़ने 6 गांवों का ब्लॉक मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. आलम यह है कि जरूरी काम से जिन्हें जाना पड़ रहा है, उन्हें कमर तक पानी में उतरकर नदी पार करनी पड़ रही है. लोग अपने बच्चे और सामान को सर और कंधे पर रखकर खतरा उठाते हुए नदी पार करने को मजबूर है.

बता दे कि ये इलाका टाइगर रिजर्व के अंदर आता है, जिसके कारण यहाँ सड़क और पुल का निर्माण नहीं किया जा सका है. सोंढुर नदी के पार बसे गांवों में रिसगांव, गादुलबाहरा, करही, जोरातराई, करका और आमाबाहरा गांव के लोगों के लिए नगरी जाने का यही एकमात्र रास्ता है. इन 6 गाँवों के लोगों को हर बरसात में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *