मुंबई में आज भारी बारिश की चेतावनी

मुंबई: भारतीय मौसम विभाग ने आज यानी मंगलवार को ठाणे में रेड अलर्ट और मुंबई में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जी दरअसल मौसम विभाग ने हाल ही में कहा है कि मुंबई में मंगलवार को भारी बारिश भी हो सकती है। यह भी कहा जा रहा है कि चक्रवात ‘गुलाब’ के चलते मध्य महाराष्ट्र कोंकण के कुछ हिस्सों में बारिश की गतिविधि देखी जाएगी। आपको बता दें कि इससे पहले भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पालघर, रायगढ़ ठाणे जैसे जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया था। जी दरअसल आईएमडी ने यह अनुमान जताया है कि 28 सितंबर को महाराष्ट्र के कई क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है।

इसी के साथ हम आपको यह भी जानकारी दे दें कि मुंबई में इस सीजन में 3,000 मिमी बारिश होने का आंकड़ा पार कर चुका है। अब भी देश के कई इलाकों में मॉनसून सीजन जारी है और सितंबर महीने में कई राज्यों में लगातार बारिश हो रही है। वैसे तो मानसून की अवधि समाप्त हो गई है लेकिन इसके बाद भी कई स्थानों पर बारिश हुई है वहीं कुछ स्थानों में बिल्कुल भी बारिश नहीं हुई है। मुंबई भी उन कई शहरों में शामिल है जहां अभी भी भारी बारिश हो रही है।

आपको बता दें कि इस साल बारिश अनिश्चित रही है जिससे कुछ राज्यों में बाढ़ की स्थिति भी पैदा हो गई। फिलहाल आईएमडी ने एक बयान देते हुए कहा है कि, ‘उत्तर-पश्चिम उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में चक्रवात गुलाब के कारण कई स्थानों पर भारी वर्षा होगी। चक्रवात गुलाब शनिवार शाम को बना था इसके पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है। इस वजह से, महाराष्ट्र में तेज तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। 28 सितंबर को मध्य महाराष्ट्र कोंकण के कुछ हिस्सों में बारिश की गतिविधि देखी जाएगी। इसलिए नागरिकों से अनुरोध है कि वे सावधानी बरतें।’

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *