मप्र में भारी बारिश ने मचाया बड़ा संकट, खाट पर लेटकर गर्भवती हुई नदी पार, फिर क्या हुआ…

भोपाल: मध्य प्रदेश के कई क्षेत्रों में तेज वर्षा की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं। निचले क्षेत्रों में बसे गांवों को सबसे अधिक समस्या का सामना करना पड़ा रहा है। नदियों के उफान पर होने की वजह से गांवों का संपर्क मुख्य सड़क से कट जाता है। जिसके चलते गांव के लोगों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। रीवा जिले के गांव शक्ति टोला से ऐसे ही तस्वीर सामने आई जहां गर्भवती महिला को चिकित्सालय पहुंचाने के लिए खाट ( चारपाई) के माध्यम से नदी पर बने पुल को पार किया गया। क्योंकि, बारिश की वजह से नदी ओवर फ्लो होने के चलते पुल के ऊपर से बह रही है।

सांची विकासखंड के ग्राम अम्वाड़ी के शक्ति टोला गांव में रहने वाली 22 साल की महिला रिबोजा पत्नी आसिफ खान को बुधवार को प्रसव पीड़ा हुई किन्तु गांव के मार्ग में पड़ने वाली घोड़ा पछाड़ नदी के पुल के ऊपर से बहने के चलते रात में नहीं ले जा सके। फिर बृहस्पतिवार प्रातः गांव के लोगों ने अपनी जान जोखिम में डालकर प्रसव पीड़िता को नदी पार पहुंचाया। यहां पर घोड़ा पछाड़ नदी उसपर बने पुल के तीन फीट ऊपर बह रही है।

रिबोजा को नदी के पार पहुंचाने के पश्चात् 108 पर फोन कर एंबुलेंस बुलाई गई किन्तु घंटों तक एंबुलेंस की प्रतीक्षा करने के बाद वह नहीं पहुंची। तब निजी वाहन के माध्यम से रिबोजा को चिकित्सालय ले जाया गया। फिर रास्ते में एंबुलेंस मिल गई जिसके पश्चात् रिबोजा को एंबुलेंस के माध्यम से दीवानगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। गांव के लोगों का कहना है कि ठेकेदार की लापरवाही के चलते गांव वालों के प्रत्येक वर्ष वर्षा के मौसम में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *