हेल्थ सेक्रेट्री का शक्ति दौरा- जगह-जगह निरीक्षण कर स्वास्थ्य सचिव ने दिये निर्देश, स्वास्थ्य सचिव आर. प्रसन्ना ने सक्ती स्वास्थ विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की ली समीक्षा बैठक,प्रसन्ना ने कहा- अधिकारी कर्मचारियों को करना होगा बेहतर कार्य

सक्ती– सक्ती जिले के स्वास्थ्य सुविधाओं के निरीक्षण में आए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव आर प्रसन्ना तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन संचालक भोस्कर विलास संदीपन ने कलेक्टर सभाकक्ष सक्ती में कलेक्टर नूपुर राशी पन्ना के उपस्थिति में आयोजित स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में स्वास्थ सुविधाओं के सूचकांकों की समीक्षा की स्वास्थ्य सचिव ने सक्ती स्वास्थ विभाग द्वारा संचालित स्वास्थ्य सुविधाओं में प्रगति पर चिंता व्यक्त किया। जांजगीर जिले से पृथक हो नव निर्मित सक्ती जिले में गर्भवती माताओं का पंजीयन, स्वास्थ्य केंद्रों में प्रसव में स्थिति निराशा जनक है जिस पर स्वास्थ्य सचिव ने नई रणनीति बनाकर स्वास्थ्य अधिकारियों/ कर्मचारियों में कार्य करने हेतु निर्देशित किया। इसी तरह सक्ती जिले में लेप्रोसी , फाइलेरिया के मरीजों के तत्काल पहचान करने और उपचार करने पर स्वास्थ्य सचिव ने निर्देशित किया, राज्य स्तर से सक्ती जिले में स्त्री रोग विशेषज्ञ की पदस्थाना करने हेतु निर्देशित करते हुए स्वास्थ्य सचिव ने आपरेशन थिएटर संचालन, मोतियाबिंद ऑपरेशन चालू करने ,आईसीयू संचालन करने ,ब्लड बैंक स्थापना करने, नवजात शिशु हेतु गहन चिकित्सा इकाई प्रारंभ करने , आवश्यक चिकित्सा उपकरणों की आपूर्ति करने हेतू निर्देशित किया। स्वास्थ्य सचिव ने स्वास्थ्य विभाग सक्ती के समस्त अधिकारी /कर्मचारियों को मुख्यालय में निवासरत हो कर कड़ी मेहनत करते हुए कार्य संपादित करने के निर्देश दिए। साथ ही जिले में नए स्तर पर किए जा रहे स्वास्थ्य जन जागरूकता जन चौपाल एवं रात्रि चौपाल की सहाराना की

स्वास्थ्य सचिव आर प्रसन्ना और सक्ती कलेक्टर ने नंदौर खुर्द गौठान का किया निरीक्षण,उद्यानिकी जैसे अन्य कार्यों का समागम इस योजना में करने के सुझाव दिए

सक्ति- सक्ती जिले के ग्राम नंदौर खुर्द में चल रहे महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क रीपा के निरीक्षणार्थ मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन आर प्रसन्ना का आगमन हुआ। ग्रामीण औद्योगिक क्षेत्र के संदर्भ में विस्तृत चर्चा परिचर्चा की गई जिसमें उन्होंने आचार उत्पादन केंद्र का भी निरीक्षण किया और स्व सहायता समूह की महिलाओं से बातचीत की महिलाओं ने विस्तार से अपनी योजना एवं विपणन प्रणाली के बारे में बताया,वर्तमान में आंवला टमाटर अदरक मिर्च इत्यादि के सामग्री तैयार कर पैकेजिंग किए जा रहे हैं जिसमें स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। आर प्रसन्ना ने भी सभी महिलाओं एवं प्रशासनिक अमले को सुझाव दिए आमदनी में इजाफा करने एवं एक निश्चित आय सृजन करने को कहा ताकि व्यवसायिक सुरक्षा बनी रहे। रोजगार प्राप्त महिलाओं को एक निश्चित आमदनी अनवरत बनी रहनी चाहिए हैंडलूम कोटा उत्पादन केंद्र का निरीक्षण करते हुए उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की तथा गांव में बुनकर समिति के द्वारा अधिक से अधिक उत्पादन कर ग्राम पंचायत के अधिक से अधिक लोगों को रोजगार में संलग्न करने हेतु निर्देशित किया इस निरीक्षण दौरे में उनके साथ सक्ती कलेक्टर श्नूपुर राशि पन्ना, जनपद सीईओ सक्ती जागेन्द्र साहू एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। जनपद पंचायत सक्ती के मुख्यकार्यपालन अधिकारी जागेंद्र कुमार द्वारा बताया गया कि जनपद पंचायत सक्ती अंतर्गत 2 गौठानो मे यह योजना लागू की जा रही है,जिसमें जेठा गौठान भी शामिल है वहां रेडीमेड गारमेंट तथा रेस्टोरेंट्स कैटरिंग एंड सर्विसेज की स्थापना की जा रही है,गौठान भ्रमण करते वक्त आर प्रसन्ना ने साज सजावट के कार्यों को देख कर प्रशंसा व्यक्त की आई लव सक्ती का तथा रिपा लोगो चिन्ह बहुत सुंदर एवं आकर्षक है ऐसा उन्होंने कहा और तस्वीरें खींचाने लगे। उद्यानिकी जैसे अन्य कार्यों का समागम इस योजना में करने का सुझाव दिया ।ग्राम पंचायत को बधाई दी तथा इस कार्य को तन मन धन से करने हेतु प्रेरित किया इस दौरान ग्राम पंचायत नंदौर खुर्द की सरपंच सुशीला शंकर देवांगन उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया तथा पुनःनंदौर खुर्द आने हेतु अनुरोध किया

 

हाथियों के दिखने पर कलेक्टर ने सावधानी रखने की अपील की

सक्ति-सक्ती कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने बाराद्वार एवं आस पास के क्षेत्रों में हाथी से बचने और सावधानी रखने की अपील की है। हाथियों का दल वर्तमान में सक्ती बाराद्वार सीमावर्ती क्षेत्र, ग्राम भालूडेरा, परसदा कला, सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में विचरण कर रहा है। निगरानी एवं बचाव के लिए वन विभाग एवं पुलिस विभाग लगातार क्षेत्र में डटे हुए हैं। पिछले दिनों से हाथियों का झुंड गोला वन क्षेत्र में विचरण कर रहा है। अतः हाथियों के दिखने पर कलेक्टर पन्ना ने सावधानी रखने की अपील की,ग्रामीणों से कलेक्टर ने निवेदन किया है कि उत्सुकता में आकर जान जोखिम में डालकर गजराज दर्शन एवं फोटोग्राफी के लिए न जाए,कलेक्टर पन्ना ने कहा कि कही भी हाथियो का झुंड दिखने पर तत्काल जिला प्रशासन को सूचित करे

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सचिव, मिशन संचालक, कलेक्टर, राज्य कार्यक्रम प्रबंधक ने किया सक्ती जिला के स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण,नवीन जिले सक्ती में स्वास्थ्य सुविधाओं का होगा विस्तार – आर. प्रसन्ना सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग

सक्ती- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन के सचिव आर. प्रसन्ना तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ के मिशन संचालक संदीपन ने किया नवीन जिला सक्ती का दौरा। ज्ञात हो कि नवीन जिला सक्ती जांजगीर जिले से अलग हो कर स्थापित हुआ है नवीन सक्ती जिला अस्तित्व में आने के बाद नवीन स्थापना संसाधनों की कमी से जूझ रहा है जिससे स्वास्थ व्यस्था भी प्रभावित हुआ है। और कलेक्टर नुपुर राशि पन्ना लगातार बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं हेतु प्रयासरत कर रही हैं जब मंत्रालय स्तर के उच्चधिकारीयों तक ये बात पहुंची उन्होंने तत्काल कार्यवाही शुरू कर ज़िले की स्वास्थ्य व्यवस्था का धरातल स्तर पर जायजा लेने सक्ती जिला का दौरा प्लान किया और दिनांक 02 फरवरी को सक्ती जिले में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव अन्य राज्य स्तरीय उच्च स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ सक्ती पहुंचे। जहां उन्होंने सबसे पहले जर्जर भवन युक्त स्वास्थ्य केंद्र नगरदा का निरीक्षण कर स्वास्थ्य केंद्र हेतु तत्काल भवन उपलब्धता की पहल की । इसके बाद पीएचसी कुरदा में निरीक्षण कर पीएचसी स्तर पर आमजनों को मिल रही स्वास्थ्य सुविधा का जायजा लिया ,मरीजों को मिल रही स्वास्थ्य सुविधा के संबंध में उपस्थित मरीजों से चर्चा किया और अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिए , तत्पश्चात एचडब्लूसी असौंदा का विजिट किया गया जहां मितानिनो, शिशुवती माताओं ,गर्भवती माताओं से मुलाकात कर स्वास्थ्य सचिव ने उनको मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली । स्वास्थ्य सचिव ने सक्ती स्थित मातृत्व एवं शिशु अस्पताल का निरीक्षण किया और आपरेशन थियेटर , लेबर रूम, अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सा उपकरणों के बेहतर संचालन करने हेतु आवश्यक निर्देश अधिकारियो को दिया तथा मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार करने संबंधी निर्देश दिए। सक्ती स्थित मातृत्व एवं शिशु अस्पताल में स्वास्थ सचिव ने मरीजों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता को परखा और शासन द्वारा निर्धारित मापदंड अनुसार बेहतर पौष्टिक भोजन मरीजों को उपल्ब्ध कराने के निर्देश दिए , पोषण पुनर्वास केंद्र का निरक्षण कर स्वास्थ्य सचिव ने कुपोषित बच्चों के संबंध में जानकारी ली और उनके पोषण आहार, वजन वृद्धि की समीक्षा किया । स्वास्थ्य सचिव के निरीक्षण में कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना , सीएमएचओ डॉ सूरज सिंह राठौर,सीजीएमएससी के अधिकारी , हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी , स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *