स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने ली बैठक, कहा – एचआईवी संक्रमितों को मिलेगी नियमित दवा, राज्य स्तर से टेंडर जारी करने के निर्देश

रायपुर. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने स्वास्थ्य विभाग की बैठक ली, जिसमें एड्स नियंत्रण कार्यक्रम की वार्षिक समीक्षा की गई. विगत एक वर्ष से नाको, नई दिल्ली से एआरटी दवा की नियमित आपूर्ति न होने केे कारण एचआईवी संक्रमितो के स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है, जिसके निराकरण के लिए मंत्री ने तत्काल राज्य स्तर से टेंडर जारी कर नियमित आपूर्ति के निर्देश दिए.

बैठक में संचालक स्वास्थ्य ने बताया कि सीएचसी एवं पीएचसी स्तर तक एचआईवी जांच की जा रही है, जिसमें विशेषकर एचआईवी संक्रमित शत-प्रतिशत गर्भवती महिलाओं को एआरटी से उपचार के लिए लिंक किया जा रहा है. इस वर्ष एम्स रायपुर में भी एआरटी सेंटर प्रारंभ किया जाएगा.

स्वास्थ्य सचिव ने एचआईवी संक्रमितों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रयास करने के निर्देश दिए. साथ ही राज्य में रक्तदान को बढावा देने तथा एचआईवी एड्स जागरुकता के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए गए. मंत्री सिंहदेव ने दीपावली के अवसर पर कर्मचारी हित में निर्णय लेते हुए कार्यक्रम के कर्मचारियों की ईपीएफ कटौती किए जाने की सहमति दी, जिसके लिए कर्मचारियों ने आभार जताया.

बैठक में स्वास्थ्य सचिव आर प्रसन्ना, आयुक्त स्वास्थ्य सीआर प्रसन्ना, संचालक स्वास्थ्य सह परियोजना संचालक भीम सिंह, मिशन संचालक विलास भोस्कर, अतिरिक्त परियोजना संचालक डाॅ. एस के बिंझवार, संचालक चिकित्सा शिक्षा डाॅ. विष्णु दत्त, संयुक्त संचालक रवि नेताम, रिजनल कोआॅरडिनेटर नाको अजय सिंह, उपसंचालक विक्रान्त वर्मा, विद्या एवं रवीना ट्रांसजेन्डर बेलफेयर आदि उपस्थित रहे.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *