श्री बालाजी मेडिकल फाउंडेशन और श्रीबालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस ने टेकारी में आयोजित किया हेल्थ कैंप

रायपुर, मोवा स्थित श्री बालाजी मडिकल फाउंडेशन और श्रीबालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस ने टेकारी में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन शुक्रवार को 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक किया गया जिसमें श्री बालाजी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. किरण माकड़े, प्राध्यापक डॉ. प्रियंका साहू, सह प्राध्यापक डॉ. मनीष प्रसाद, सहायक प्राध्यापक डॉ. अश्विनी काटोले, सहायक प्राध्यापक डॉ राहुल पाल, सहायक प्राध्यापक डॉ. श्रावणी आर., स्टैटस्टिशियन मनीष साहू, मेडिको सोशल वर्कर मनोज साहू, अजय कुमार कुर्रे तथा बालाजी हॉस्पिटल के जनरल मेडिसिन विभाग के डॉ. धनेश ढ़ीढ़ी, अस्थि रोग विभाग से डॉ. संतोष बंजारे, न्यूरो विभाग से डॉ. देवेश वर्मा, प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग से डॉ. किरण पल्लीवल, एवं नर्सिंग स्टॉफ दीपिका एवं मार्केटिंग हेड अनुज पांडा व राजीव दास उपस्थित रहे। इसके साथ ही ग्राम पंचायत टेकारी-2 के सरपंच खिलेन्द्र वर्मा, पंच गण के साथ-साथ ग्रामवासी उपस्थित रहे एवं नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ प्राप्त किया।
नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में आये महिला-पुरूष, वृद्धजन एवं बच्चों का समस्या अनुरूप अलग-अलग विषेषज्ञों द्वारा जांच व उपचार किया गया व दवाई वितरण किया गया साथ ही श्री बालाजी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के हेल्थ कार्ड द्वारा मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई एवं हेल्थ कार्ड बनाने के लिए फार्म वितरित किये गये तथा कुछ लाभार्थियों को उचित जांच व उपचार हेतु श्री बालाजी हॉस्पिटल रेफर किया गया। श्री बालाजी हॉस्पिटल की ओर से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के आयोजन के लिए ग्राम टेकारी के सरपंच द्वारा श्री बालाजी के इस पहल के लिए आभार व्यक्त किया गया।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *