खरसिया शहर में हनुमानजी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा,अलौकिक श्रृंगार के साथ होगी भजनों की वर्षा-कबुलपुरिया

सक्ति- धर्म की नगरी खरसिया के हृदय स्थल गंज बाजार में चैत्र सुदी पूर्णिमा के दिन श्री राम भक्त हनुमान जी का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम व चाव से मनाया जाएगा जिसके लिए हनुमान सेवा समिति और सिया राम सखा मंडल द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। नगर के प्रसिद्ध समाजसेवी बजरंग अग्रवाल (एलआर), अशोक अग्रवाल (तोता), कैलाश अग्रवाल (चूड़ी), विमल गर्ग (बिल्लू), राजु अग्रवाल (सपोस), राजेश कबुलपुरिया (राजू), संतोष छपारिया (पप्पू) ने बताया कि इस बार बाबा का जन्मोत्सव भव्य और शानदार तरीके से मनाया जाएगा जिसमे 6 तारीख दिन गुरुवार को प्रातः 07:30 बजे बाबा की आरती के पश्चात 08:00 बजे मनोकामना/अखण्ड ज्योत प्रज्वलित की जाएगी। इसके बाद 09:00 बजे ढोल-तासो के साथ विशाल व भव्य शोभा/निशान यात्रा मंदिर प्रांगण से निकाली जाएगी

जो पूरे नगर का भ्रमण कर 12:00 बजे तक वापस मंदिर पहुँचेगी जिसके बाद भक्तो द्वारा मनोकामना अर्जी लगाई जाएगी। तत्पश्चात भव्य आरती कर भक्तो के निशान बाबा को अर्पण किये जायेंगे,सियाराम सखा मंडल के अंकित (आपकी पसंद), मनोज गोयल, दीपक (बुधराम), अंकित (आर्ट ऑफ लिविंग), मुरली अग्रवाल, विवेक कबुलपुरिया, हिमांशु (मंत्री), विनय कबुलपुरिया ने बताया कि शाम 05:00 बजे भक्तो द्वारा केक काटकर बाबा का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस समय पूरे मंदिर प्रांगण में फूल व इत्र की वर्षा की जावेगी और बाबा का अलौकिक श्रृंगार किया जावेगा। इन सभीकार्यक्रमों के बाद शाम 08:00 बजे से प्रभु इक्छा तक मनमोहक झांकियों के साथ भजनों की वर्षा होगी जिसमें कलकत्ता के अभिषेक शर्मा,ओडिशा की स्वर्ण रेखा, कलकत्ता की अनुश्री शर्मा, खरसिया के राजेश अग्रवाल के साथ खास ओडिशा से पधारे महेश म्यूजिकल ग्रुप अपने मधुर व मशहूर भजनों व झांकियों से बाबा को रिझाएंगे और पूरे वातावरण को भक्तिमय/राममय/हनुमानमय बनाएंगे

अखण्ड ज्योत समेत लगेगा सवामणी भोग, होगा विशाल भंडारा :- योगेश कबुलपुरिया

हनुमान सेवा समिति के प्रचार मंत्री योगेश कबुलपुरिया ने बताया कि 6 अप्रैल को सुबह 9 बजे ढोल नगाड़ों और कर्मा की करतल ध्वनि और बाबा के भजनों के बीच हजारो भक्तो द्वारा बाबा का निशान उठाया जाएगा, निशान यात्रा में बाहर से आये कलाकारों द्वारा मनमोहक झाँकी व नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा जो सबसे ऐतिहासिक होने जा रहा है। निशान यात्रा की रशीद कटवाने हेतु भक्त 7000947641, 7898590303, 7898171178 नम्बरो पर संपर्क कर सकते है। इसी बीच भक्तो द्वारा बाबा के दरबार मे अपनी मनोकामना पूर्ण करने हेतु अखंड ज्योत प्रज्वलित करवाई जाएगी। ज्योत की रशीद कटवाने हेतु भक्त 9926128010, 7489872020, 8959277424 नम्बरों पर संपर्क कर सकते है। इसके अलावा मंदिर प्रांगण में भी निशान व ज्योति की रसीद लेने के लिए काउंटर लगवाया गया हैजहाँ से भक्त निशान व मनोकामना ज्योति की रसीद ले सकते है,प्रचार मंत्री योगेश कबुलपुरिया (8966985410) ने आगे बताया कि शाम 5 बजे श्री हनुमान जी लला का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम तरीके से मनाया जाएगा जिसमे भक्त अपनी ओर से बाबा के दरबार मे सवामनी का प्रसाद लगवा सकते है। हनुमान सेवा समिति द्वारा सवामणी प्रसाद हेतु सहयोग राशि तय की है जिसमे सवामणी के रुप में बूंदी का प्रसाद लगवाने हेतु 7100/-, बूंदी (देसी घी) के लिए 11000/ -, गुलाब जामुन के लिए 11000/-, बेसन बर्फी के लिए 11000/-, बेसन बर्फी (देसी घी) के लिए 15000/-, गुलदाना के लिए 7100/-, काजू बर्फी के लिए 21000/- और खोवा के पेड़े के लिए 21000/- सुनिश्चित किया गया है। हनुमान जी को सवामानी भोग लगवाने हेतु भक्तजन 8839994922, 9926123001,9826888526 नम्बरो पर संपर्क कर सकते है। इसके बाद रात्रि 8 बजे से प्रभु इक्छा तक भारत के प्रसिद्ध गायकों व कलाकारों द्वारा नृत्य नाटिका व भजनो की अमृत वर्षा की जावेगी

विशाल भंडारा 7 अप्रैल दोपहर 12 बजे

हनुमान सेवा समिति के कमल गर्ग (लिल्लु), पवन अग्रवाल (कनिष्का), अनिल कबुलपुरिया (मुन्ना), संतोष गोयल (लाला), मनोज (बाऊ), सजन(छोटू), मनोज (चूड़ी) और प्रचार योगेश कबुलपुरिया ने बताया कि हनुमान जयंती के अवसर पर 6 अप्रैल को समस्त कार्यक्रमो के पश्चात अगले दिन यानी 7 अप्रैल को गंज बाजार स्तिथ श्री हनुमान मंदिर प्रांगण में वेदांता कोल वाशरी एवं लॉजिस्टिक्स के सौजन्य से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है जो दोपहर 12 बजे से प्रारंभ हो जाएगा। मंदिर के व्यवस्थापक और पुजारी द्वय विक्की और बिट्टू शर्मा ने बताया कि समस्त कार्यक्रम स्थानीय गंज बाजार स्तिथ श्री हनुमान मंदिर में सम्पन्न होंगे जिसमे सभी भक्त सपरिवार इष्ट मित्रों सहित सादर आमंत्रित हैं। किसी भक्त को अगर कोई जानकारी प्राप्त करनी हो तो विक्की महाराज से 7987103739 नम्बर पर और बिट्टू महाराज से 9131234065 नम्बर पर जानकारी ले सकते है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *