हनुमान परिवार एवं रायपुर सेंट्रल मारवाड़ी युवा मंच द्वारा 7 सितंबर को अशोका रत्न में किया जाएगा नव चौपाल का उद्घाटन

चौपाल मात्र एक शब्द नही ,बल्कि खुशियों को अभिव्यक्त करने का अपने अपने प्रिय परिजनो के होठो पर मुस्कुराहट लाने का एक माध्यम है- अशोक अग्रवाल चेयरमैन छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन रायपुर-

समाजसेवी बाबूजी सियाराम अग्रवाल जी के 86 वें जन्मदिन के मौके पर होगी नई चौपाल

सक्ती-आप याद करें ,अपने बचपन के वे सुनहरे क्षण,जब मां बाप अपने बच्चों के होठों पर एक मुस्कुराहट लाने के लिए हर प्रयत्न करते थे, उक्त बातें एक भेंटवार्ता में छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के चेयरमैन एवं समाजसेवी अशोक अग्रवाल रायपुर ने कही,श्री अग्रवाल ने कहा कि समय अब हमारा है, जहां हम अपने बच्चों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने के लिए कार्य करते हैं वही हमें अपने वरिष्ठ जनों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए भी यथासंभव प्रयत्न करने चाहिये,यह बड़े हर्ष और साधुवाद का विषय है कि,रायपुर सेंट्रल मारवाड़ी युवा मंच द्वारा ,वरिष्ठ जनों के मनोरंजन के दृष्टिकोण से हर माह मित्तल भवन में चार्टर्ड अकाउंटेंट मधुसूदन सांवरिया के संयोजन मे पिछले 10 वर्षों से चौपाल का आयोजन किया जाता रहा है, अशोक अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल सभा रायपुर एवं राजनांदगांव यह आयोजन श्री अग्रसेन जयंती के अवसर पर हर वर्ष आयोजित करते हैं ,उनका यह प्रयास लगातार चलते रहे यही हम सब की शुभकामनाए हैं,छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के समस्त पदाधिकारियों से मैं अपील करता हूं कि, चौपाल के इस मॉडल को वे अपने अपने क्षेत्रों में लागू कर, बुजुर्गों के चेहरे पर मुस्कराहट लाने का एक प्रयत्न अवश्य करें,हो सके तो अशोका रत्न रायपुर में दिनांक प7 सितंबर 2021 को उद्घाटित होने वाले नव चौपाल में आप भी सम्मिलित हों और देखें कि कैसे यह आयोजन आपके क्षेत्र में भी प्रारंभ किया जा सकता है, अशोक अग्रवाल कहते हैं कि आज समय हमारा है, कर्तव्य भी है कि, हम अपने माता पिता एवं वरिष्ठ जनों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने के लिए यथासंभव प्रयत्न करें, वहीं दूसरी ओर हनुमान परिवार रायपुर एवं रायपुर सेंट्रल मारवाड़ी युवा मंच ने 7 सितंबर को दोपहर 3:30 बजे से 5:30 बजे तक गीत सिया, 32 बंगलों परिसर अशोका रत्न खम्हारडीह रायपुर में बाबूजी सियाराम अग्रवाल जी के 86 वें जन्मदिन भादो अमावस्या के अवसर पर नव चौपाल के उद्घाटन अवसर पर समस्त बंधुओं को सपरिवार शामिल होने का आग्रह किया है, तथा रायपुर सेंट्रल मारवाड़ी युवा मंच के वरिष्ठ सदस्य सीए मधुसूदन सांवरिया के संयोजकत्व में विगत 10 वर्षों से चौपाल का आयोजन किया जाता रहा है तथा इस अवसर पर बाबूजी सियाराम अग्रवाल का जन्मदिन भी मनाया जाएगा

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *