शक्ति के श्री सिद्ध हनुमान मंदिर थाना परिसर में 6 अप्रैल को मनाया जाएगा हनुमान जयंती महोत्सव धूमधाम से, भजन संध्या कार्यक्रम का भी होगा आयोजन

हनुमान जयंती पर मनोकामना ज्योति कलश, विशेष अलौकिक श्रृंगार के लिए भी भक्तजन कटवा सकते हैं रसीद

सक्ति- शक्ति शहर के अग्रसेन चौक से लगे श्री सिद्ध हनुमान मंदिर थाना परिसर हनुमान गेट शक्ति में 6 अप्रैल गुरुवार को हनुमान जयंती महोत्सव विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा, तथा 6 अप्रैल 2023 दिन- गुरुवार को जहां भव्य भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन होगा तो वहीं छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध भजन गायक देवेश शर्मा अपने भजनों की प्रस्तुति देंगे

उक्तआशय की जानकारी देते हुए श्री सिद्ध हनुमान मंदिर के पुजारी पंडित देवी प्रसाद वैष्णव एवं पंडित ओमप्रकाश वैष्णव ने बताया कि 6 अप्रैल को सुबह 7:30 बजे आरती का कार्यक्रम होगा तथा रात्रि 7:00 बजे संध्या की आरती होगी एवं रात्रि 7:30 बजे से सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ तथा रात्रि 8:00 बजे से वक्त भजन संध्या कार्यक्रम होगा एवं इस अवसर पर अलौकिक श्रृंगार चोला के लिए 1001/- की सहयोग राशि,मनोकामना ज्योति कलश के लिए 301/-रुपये की सहयोग राशि, एवं सिंदूराभिषेक के लिए 101/-रुपये की सहयोग राशि रखी गई है,पुजारी पंडित ओमप्रकाश वैष्णव ने बताया कि इस वर्ष हनुमान जयंती महोत्सव को लेकर धूमधाम के साथ तैयारियां की जा रही है, एवं पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक साज-सज्जा एवं रंग रोगन का भी कार्य किया गया है, साथ ही मंदिर परिसर के बाहर हनुमान जी की सेल्फी प्वाइंट भी बनाई गई है, एवं हनुमान जयंती को लेकर जहां शहर के सभी धर्म प्रेमी भी इस महोत्सव को सफल बनाने में जुटे हुए हैं

तो वहीं 6 अप्रैल को विशेष पूजा- अर्चना के साथ दिनभर श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में जयंती महोत्सव के कार्यक्रम होंगे, मंदिर के पुजारी पंडित देवी प्रसाद वैष्णव एवं पंडित ओमप्रकाश वैष्णव ने समस्त धर्म प्रेमियों, हनुमान भक्तों को 6 अप्रैल के हनुमान जयंती महोत्सव कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में सपरिवार बच्चों के साथ शामिल होने की अपील की है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *