अतिथि व्याख्याताओं ने वेतन वृध्दि सहित अपनी लंबित मांगों को पूरा करने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा 

शिवरीनारायण — छत्तीसगढ़ स्वतंत्रता संग्राम के प्रथम वीर शहीद वीर नारायण सिंह की जन्मभूमि सोनाखान में वीर नारायण सिंह जी के शहादत दिवस के पुनीत अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य में वीर नारायण सिंह जी का शहादत दिवस पर भव्य श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस दौरान बलौदा बाजार भाटापारा जिले के शासकीय महाविद्यालय कसडोल, बिलाईगढ़ एवं सोनाखान के अतिथि सहायक अध्यापकों ने मुख्यमंत्री जी को अपनी लंबित मांगों की ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में अतिथि व्याख्याताओं के माह की प्रथम तारीख को नियमित वेतनमान प्रदान करने, प्रति कालखंड भुगतान के बदले प्रति माह एकमुश्त निश्चित वेतनमान प्रदान करने,इनकी नियुक्ति पूर्ण कालीन अवधि के लिए किए जाने तथा उसी पद पर विषय वार स्थाई नियुक्ति प्रदान कि ए जाने साथ ही इन अतिथि व्याख्याता ओं की पदस्थापना पश्चात की इनके जगह किसी अन्य सहायक अध्यापक की नियुक्ति न करने तथा 2011-12 के वेतन नियमों को संशोधित कर वेतन वृद्धि किए जाने का उल्लेख किया है।उल्लेखनीय है कि विगत दस वर्षो से अतिथि व्याख्याताओं के मानदेय में कोई वृध्दि नही हुआ है वे मात्र 200 रूपए प्रति कालखण्ड के हिसाब से प्रति कार्य दिवस अधिकत्तम चार कालखण्ड का 800 रूपए में महाविघालयों में अध्यापन कार्य करा रहे हैं उनसे महाविघालयों के प्राचार्य नियमित प्राध्यापकों की भांति सेवा ले रहे है लेकिन उनका मानदेय महाविघालयों में कार्य करने वाले चपरासी से भी कम है इसके बावजूद अतिथि व्याख्याताओं के मांग पर शासन व्दारा विचार नही किया जाना लोगों की समझ से परे हैं और अतिथि व्याख्याताओं में रोष है। ज्ञापन सौंपने वालों में शासकीय महाविद्यालय सोनाखान शासकीय महाविद्यालय बिलाईगढ़, तथा डीआरएस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कसडोल के अतिथि व्याख्याता जितेंद्र वर्मा- अर्थशास्त्र, मनोहर प्रसाद ईजारदार- भूगोल, मनोज वर्मा- रसायन शास्त्र, प्रवीण साहू- भौतिक शास्त्र,रेखा पडवार- अंग्रेजी, खिलांक साहू- रसायन शास्त्र ,संजीव चौहान- वनस्पति, हेमलाल कमल पात्रे- अर्थशास्त्र, प्रकाश बरेठ -सूचना प्रौद्योगिकी, संजना केसरवानी -गणित, सीमा श्रीवास- प्राणी शास्त्र आदि उपस्थित थे।अतिथि व्याख्याताओं ने पूर्व में भी अपनी मांगों के संबंध में मंत्री कवासी लकमा सहित क्षेत्रीय विधायक कसडोल शकुंतला साहू , बिलाईगढ़ विधायक चंद्र देव राय, पामगढ़ विधायक इंदु बंजारे, बलोदा बाजार -भाटापारा विधायक प्रमोद मिश्रा आदि को भी सौंपी है। अतिथि व्याख्याताओं ने विश्वास व्यक्त किया है कि आगामी विधानसभा सत्र में सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के शासकीय महाविद्यालयों में कार्यरत अतिथि व्याख्याताओं के पक्ष में उचित निर्णय लेकर राहत प्रदान करेंगे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *