सोनिया गांधी के जन्मदिन पर लगा बधाइयों का तांता, पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री बघेल ने अपने संदेश में कही यह बात

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोनिया गांधी को उनके जन्मदिन पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि आपने राजनीति में समर्पण, सेवा व सुचिता के अभूतपूर्व मानक स्थापित किए हैं. आप हम सब की प्रेरणा हैं. आपके अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की हम सब कामना करते हैं.

बता दें कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पत्नी और कांग्रेस की शीर्ष नेता सोनिया गांधी आज 9 दिसंबर को अपना 76वां जन्मदिन बेटे राहुल गांधी और बेटी प्रियंका वाड्रा के साथ राजस्थान में मना रही है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ अन्य राजनीतिक दल के नेताओं ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है.

सोनिया माइनो का जन्म 9 दिसंबर1946 को स्टेफानो और पओला माइनो की पुत्री के रूप में इटली के लुसियाना में हुआ था. परंपरागत रोमन कैथोलिक क्रिश्चियन परिवार में सोनिया, नादिया और अनुषका की बहन हैं. वे फ्लाइट अटैंडेंट बनने के उद्दश्य से कैम्ब्रिज में आई थीं. कैम्ब्रिज में सोनिया गांधी की मुलाकात राजीव गांधी से हुई थी. वहीं दोनों में प्यार हुआ और दोनों ने शादी कर ली.

पति की मौत के राजनीति में आगमन

1984 में सास इंदिरा गांधी की मौत के बाद पति राजीव गांधी भारत के प्रधानमंत्री बने थे. उसके सात साल बाद आत्मघाती हमले में राजीव गांधी की मौत ने सोनिया गांधी को भावनात्मक तौर पर राजनीति से और दूर कर दिया. लेकिन वे ज्यादा साल तक राजनीति से दूर ना रह सकीं और अपने परिवार की विरासत को बचाने के लिए 1997 में कांग्रेस में आईं और उसके एक साल बाद कांग्रेस की मुखिया बन गईं.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *