ग्वालियर में बनेगा पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी का भव्य स्मारक, जमीन हुई आवंटित

ग्वालियर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ग्वालियर में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृतियों को चिर स्थायी रखने, उनके भव्य स्मारक के निर्माण के लिए चिह्नित भूमि को संस्कृति विभाग को हस्तांतरित किया गया। मुख्यमंत्री चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि ग्वालियर का वैभवशाली इतिहास है। यहां के जीवन मूल्य, परंपराएं, महान ऋषि गालव और संगीत सम्राट तानसेन समेत अनेक महापुरुषों, संतों और महान विभूतियों ने इस धरा पर जन्म लिया है। संगीत और शौर्य की नगरी ग्वालियर को मेरा प्रणाम है, ग्वालियर के हम आभारी हैं कि ग्वालियर गौरव दिवस श्रद्धेय अटल जी के नाम पर मनाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा की श्रद्धेय अटल जी देश भक्ति के प्रतीक थे, उन्होंने कहा था कि यह देश हमारे लिए जमीन का टुकड़ा नहीं, जीता जागता राष्ट्र पुरुष है। हिमालय इसका मस्तिष्क है, गौरी शंकर इसकी शिखा है, पंजाब और बंगाल दो विशाल बाहु हैं, दिल्ली दिल है, विंध्याचल कटि है, नर्मदा करधनी है। पूर्वी घाट और पश्चिमी घाट इसकी दो विशाल जंघाएं हैं, कन्याकुमारी इसके पंजे हैं, सागर इसके चरण पखारता है, सूरज और चंद्रमा इसकी आरती उतारते हैं, ये वीरों और शूरों की भूमि है, यह अर्पण की भूमि है, तर्पण की भूमि है। हम जिएंगे तो इसके लिए और अगर मरना पड़ा तो मरेंगे भी इसके लिए। मरने के बाद हमारी राख भी गंगाजी में बिखेर दी गई तो वहां से भी एक ही आवाज आएगी, भारत माता की जय, भारत माता की जय। अटल जी की वाणी में ओज था।

 

 

सरस्वती उनकी जिह्वा पर विराजती थी। कीर्ति और प्रतिष्ठा उनकी आरती उतारती थी, वे अजातशत्रु थे। ग्वालियर के लड्डू, कचौड़ी एवं स्वादिष्ट पकवान के दीवाने थे श्रद्धेय अटल जी। अद्भुत है ग्वालियर नगरी और अद्भुत थे हमारे अटल जी। अटल जी ने जो काम किया उस नींव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैभवशाली, गौरवशाली, समृद्धशाली व शक्तिशाली भारत का महल खड़ा किया। दुनिया की कोई भी ताकत भारत को अनदेखा नहीं कर सकती है।

ग्वालियर गौरव दिवस पर मुख्यमंत्री ने कहा की शहर के विकास में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, पूरा रोडमैप तैयार है। उस रोडमैप पर चलकर अद्भुत ग्वालियर को अद्वितीय ग्वालियर बनाएंगे। मेरे साथ ग्वालियर को स्वच्छ शहर बनाने का चैलेंज स्वीकार करिए। स्वच्छता रैंकिंग में इंदौर ही नंबर वन क्यों आए, ग्वालियर क्यों नहीं आ सकता है। मेरे साथ ग्वालियर को नंबर वन बनाने का संकल्प लीजिए। ग्वालियर में अटल जी का भव्य स्मारक बनाया जाएगा, आज स्मारक के लिए जमीन आवंटित कर दी गई है। स्मारक में अटल जी की विशाल प्रतिमा स्थापित होगी। उनके जीवन मूल्य और कार्यों को प्रदर्शित करने वाली रचनाएं बनाई जाएंगी।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *