राज्यपाल अनुसुईया उइके ने की बाल दिवस के अवसर पर बच्चों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित किया

रायपुर। राज्यपाल अनुसुईया उइके ने आज बाल दिवस के अवसर पर बच्चों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि बाल्यावस्था जीवन का सबसे अनमोल समय होता है। बालमन कच्ची मिट्टी की तरह लचीला होता है, उसे जैसा गढ़ा जाएगा, वह वैसा आकार लेगा। इसलिए बच्चों के विकास में पर्याप्त सतर्कता बरतनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें बच्चों के पालन-पोषण से लेकर उनके सर्वांगीण विकास पर ध्यान देते हुए, उन्हें बेहतर परिवेश उपलब्ध कराना जरूरी है।

राज्यपाल ने विश्वास जताया कि भविष्य का भारत हमारे बच्चों के हाथों में सुरक्षित रहेगा और नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा। साथ ही राज्यपाल ने प्रदेश में विभिन्न अवसरों पर बच्चों के साथ बिताये पलों का भी स्मरण किया।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *