चांपा शहर में भी उच्च शिक्षा जाने वाले बच्चों के लिए सुनहरा अवसर- राजस्थान कोटा, बिहार पटना के सुपर 30 तर्ज पर “संकल्प एकेडमी” चाँपा द्वारा “Engineering / Medical/ PSC / CA” में चयन हेतु विशेष कोचिंग की सुविधा

छत्तीसगढ़ प्रदेश के जांजगीर-चांपा जिले का प्रतिष्ठित संस्थान संकल्प एकेडमी बना विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा का केंद्र

संकल्प एकेडमी द्वारा समय-समय पर देश के प्रसिद्ध मोटीवेटर्स के आयोजित किए जाते हैं एजुकेशनल सेमिनार

सक्ती- जांजगीर-चांपा जिले के चांपा शहर में वर्षों पूर्व स्थापित संकल्प एकेडमी द्वारा देश के राजस्थान कोटा, बिहार एवं पटना के सुपर-30 की तर्ज पर इंजीनियरिंग, मेडिकल, पीएससी, चार्टर्ड अकाउंटेंट में चयन हेतु विशेष कोचिंग की सुविधा प्रदान की जा रही है।उक्त कोचिंग में प्रवेश हेतु “चयन परीक्षा “का आयोजन 18 दिसंबर 2022 को किया जा रहा है। उक्त परीक्षा में शामिल होने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें और फॉर्म भरे विस्तृत एवं अधिक जानकारी हेतु निम्नांकित मोबाइल नंबरों पर संकल्प एकेडमी से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

8827738000,6261530236,9300606465 https://docs.google.com/forms/d/12i59m_Do1vh-RJ488KH7XH9chiAcTrEh8gz5Rqbynns/edit

उल्लेखित हो कि चांपा शहर के अनुपम प्लाजा, पद्मनी कंपलेक्स कंपाउंड कोरवा पारा के प्रथम तल पर स्थित संकल्प एकेडमी ने पूरे जिले सहित प्रदेश में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक बेहतर कोचिंग लोगों को प्रदान की है, तथा इस संस्थान द्वारा समय-समय पर देश के प्रसिद्ध मोटीवेटर के सेमिनार भी आयोजित किए जाते हैं, जिसमें संकल्प एकेडमी के विद्यार्थियों सहित जिले के अन्य विद्यार्थियों को भी ऐसे सेमिनारो में शामिल होने का अवसर प्रदान किया जाता है,साथ ही इस संस्थान ने के विद्यार्थियों ने भी यहां से कोचिंग प्राप्त कर आज प्रदेश एवं देश के विभिन्न बड़े उच्च पदों पर स्थापित होने की सफलता प्राप्त की है, तथा इस संबंध में संकल्प एकेडमी के डायरेक्टर ने बताया कि उनके संस्थान द्वारा अन्य राज्यों की तर्ज पर यह कोचिंग की सुविधा प्रारंभ की गई है, तथा इस कोचिंग को प्राप्त करने के लिए 18 दिसंबर को आयोजित परीक्षा में शामिल होने के लिए विद्यार्थी अधिक से अधिक लिंक को टच कर इसमें शामिल हो सकते हैं

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *