बिलासपुर। जिले के करगीखुर्द में टीकाकरण के बाद बकरियों की मौत का आरोप लगा है. सरकार के आदेश के बाद गांव में पशुओं का टीकाकरण किया जा रहा है. जहां लोरिक राम यादव की बारह बकरियों का टीकाकरण किया गया, जिसके बाद तीन बकरियों की मौत हो गई. वहीं नौ बकरियां बीमार है, जिनका इलाज वेटनरी चलित एम्बुलेंस के कर्मचारियों ने किया. इस मामले में वेटनरी अधिकारियों का कहना है कि बकरियों की मौत टीकाकरण से नहीं बल्कि हीट स्ट्रोक के कारण हुई है.
जानकारी के मुताबिक करगीखुर्द में रहने वाले लोरिक राम यादव की बारह बकरियों को बीते 1 जून को टीका लगाया गया था. जिसके बाद इनकी हालत खराब हो गई थी. सुबह दो बकरियों की मौत और शाम तक एक और बकरी की मौत हो गई. इसके बाद गांव के लोगों ने पशु औषधालय के डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाते हुए गलत टीकाकरण करने की बात कही है.