ग्लोबल वॉइसेज़, वन विज़न’ – अपोलो हॉस्पिटल्स द्वारा इंटरनेशनल हेल्थ डायलॉग (आईएचडी) 2026 का आयोजन 30-31 जनवरी 2026 को हैदराबाद में

बिलासपुर। अपोलो हॉस्पिटल्स 30-31 जनवरी 2026 को हैदराबाद में इंटरनेशनल हेल्थ डायलॉग (आईएचडी) के 2026 संस्करण का आयोजन करने जा रहा है, जो मरीज़ों की सुरक्षा, हेल्थकेयर में इनोवेशन एवं सिस्टम में बदलाव को बढ़ावा देने वाले दुनिया के अग्रणी प्लेटफॉर्म्स में से एक है। आईएचडी 2026 का विषय है ‘ग्लोबल वॉइसेज़, वन विज़न’ जो विचारों, नवाचार एवं नेतृत्व को एक ही लक्ष्य की ओर ले जाने की साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह लक्ष्य है प्रत्यास्थ, मरीज़-उन्मुख एवं टेक्नोलॉजी से इनेबल्ड हेल्थकेयर प्रणाली का निर्माण करना। इस साल का प्रोग्राम तीन महत्वपूर्ण पहलुओं पर ध्यान केन्द्रित करेगाः नेतृत्व उन्मुख सुरक्षा मॉडल, मनुष्य पर केंद्रित डिज़ाइन, डिजिटल रूपान्तरण और अस्पताल के संचालन में सिस्टम में उत्कृष्टता, मरीज़ों का अनुभव और चिकित्सकीय परिणाम।

डॉ संगीता रेड्डी, जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर, अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप ने कहा, ‘‘पिछले सालों के दौरान इंटरनेशनल हेल्थ डायलॉग एक गतिशील विश्वस्तरीय मंच के रूप में उभरा है, जहां चिकित्सक, इनोवेटर्स, नीति निर्माता और प्रचारक, हेल्थकेयर के अगले युग को आयाम देने के लिए इकट्ठा होते हैं। हैदराबाद का संस्करण इसी दृष्टिकोण के साथ एआई, डेटा एवं डिजिटल सिस्टम की क्षमता के साथ-साथ सहानुभूति एवं आपसी सहयोग के मूल्यों को भी एक साथ लेकर आएगा। आईएचडी का आयोजन हेल्थकेयर को पूर्वानुमानित, स्थायी एवं समावेशी बनाने की साझा विश्वस्तरीय प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जहां हर इनोवेशन मानवता की सेवा करे और हर साझेदारी स्वस्थ धरती की दिशा में प्रगति का मार्ग प्रशस्त करे।’’

इंटरनेशनल हेल्थ डायलॉग 2026 में चार सम्मेलन आयोजित किए जाएंगेः
1.​आईपीएससी- इंटरनेशनल पेशेंट सेफ्टी कॉन्फ्रैन्स- के दौरान इस विषय पर चर्चा की जाएगी कि किस तरह सक्रिय प्रथाएं और हेल्थकेयर सिस्टम मरीज़ों की सुरक्षा में सुधार ला सकते हैं।
2.​एचओपीई- हेल्थकेयर ऑपरेशन्स एंड पेशेंट एक्सपीरिएंस कॉन्फ्रैन्स- के दौरान मरीज़ से जुड़े हर टचपॉइन्ट को बेहतर बनाने के लिए दक्षता, सहानुभूति एवं इनोवेशन के द्वारा संचालन उत्कृष्टता पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
3.​टीएचआईटी- ट्रांसफोर्मिंग हेल्थकेयर विद आईटी कॉन्फ्रैन्स- के दौरान दुनिया भर से हेल्थकेयर एवं आईटी के दिग्गज इकट्ठा होंगे तथा उद्योग जगत के नए रूझानों, सर्वश्रेष्ठ प्रथाओं एवं आधुनिक प्रगति पर विचार प्रस्तुत करेंगे।
4.​क्लिनोवेट- ओंकोलोजी, कार्डियोलोजी, महिलाओं के स्वास्थ्य, लोंगेविटी एवं लैबोरेटरी मेडिसिन पर क्लिनिकल सीएमई सीरीज़ – जहां चिकित्सकों एवं शोधकर्ताओं को देश एवं दुनिया भर के प्रतिष्ठित विशेषज्ञों से सीखने का अवसर मिलेगा।

आईएचडी 2026 में दुनिया भर में स्वास्थ्य के क्षेत्र से जुड़े दूरदृष्टा एवं बदलावकर्ता जैसे डॉ जोनाथन पर्लिन, प्रेज़ीडेन्ट एवं सीईओ, द जॉइंट कमिशन एंटरप्राइज़; डॉ कार्सटेन एंजल, सीईओ, इस्क्युआ; और डॉ डीन हो, हैड ऑफ डिपार्टमेन्ट ऑफ बायोमेडिकल इंजीनियरिंग एट द नेशनल युनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर इकट्ठा होंगे और विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। उनके साथ डॉ अतुल मोहन कोचर, सीईओ, एनएबीएच; डॉ नीलम ढींगरा, वाईस प्रेज़ीडेन्ट एवं चीफ़ पेशेंट सेफ्टी ऑफिसर, जॉइंट कमिशन इंटरनेशनल; और डा एयल ज़िमलिचमैन, चीफ़ इनोवेशन, ट्रांसफोर्मेशन एवं एआई ऑफिसर,
शेबा मेडिकल सेंटर, और फाउन्डिंग डायरेक्टर, एआरसी, इज़रायल, क्रिस्चियन सुचुमेचर, संस्थापक एवं प्रबन्धन निदेशक, स्विस ग्लोबल अडवाइज़री, दुबई और एरिक लांगशुर, सह-संस्थापक और मैनेजिंग पार्टनर, एबन्डेन्ट वेंचर पार्टनर्स भी मौजूद रहेंगे। ये सभी दिग्गज डेटा, सहानुभूति एवं साझा प्रयोजन के साथ हेल्थकेयर के भविष्य को आयाम देने से जुड़े विश्वस्तरीय पर विचार रखेंगे।
इस साल के सम्मेलन का आकर्षण केन्द्र होगा- सेफ-आ-थॉन। एक सहयोगपूर्ण, समाधान निर्मित करने वाला चैलेंज, जो स्मार्ट, स्केलेबल एवं लागत प्रभावी समाधानों के द्वारा वास्तविक दुनिया में सुरक्षा की समस्याओं को हल करता है और मरीज़ों की सुरक्षा में इनोवेशन को सुनिश्चित करता है। सम्मेलन में टीएचएनएक्स- यानि टेक्नोलॉजी एंड हेल्थकेयर नेटवर्क एक्सचेंज का लॉन्च भी होगा। यह भारत की पहली डिजिटल हेल्थ स्टार्टअप कम्युनिटी है, जो पिच डेज़, फंडिंग के अवसर और निवेशकों के बीच वार्ता जैसे पहलुओं में सक्रिय है।
पिछले सालों के दौरान इंटरनेशनल हेल्थ डायलॉग ने सार्वजनिक स्वास्थ्य लीडरों, टेक्नोलॉजी इनोवेटर्स, चिकित्सकों एवं पेशेंट एडवोकेट्स के बीच विचारों के आदान प्रदान के लिए मंच उपलब्ध कराया है। हैदराबाद में आयोजित 2026 संस्करण प्लेनेरी चर्चाओं, इनोवेशन एवं टेक्नोलॉजी के प्रदर्शन और ग्लोबल नेटवर्किंग फोरम के ज़रिए प्रतिभागियों को विचार नेतृत्व एवं व्यवहारिक इनोवेशन का अनुभव पाने का मौका देगा।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *