किरन्दुल डबल स्टोरी पंडाल में किया गया गरबा डांडिया आयोजन

किरन्दुल– किरन्दुल में शारदीय नवरात्र महापर्व का आयोजन इस वर्ष विशेष उत्साह एवं उमंग के साथ किया जा रहा है किरन्दुल में इस वर्ष 13 पंडालों में विभिन्न समितियों द्वारा माता दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है जहाँ प्रत्येक रात्रि को माता जगतजननी की विशेष पूजा आराधना के साथ ही धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। बता दें नगर के डबल स्टोरी में नवदुर्गा पूजा समिति द्वारा माता रानी की प्रतिमा विराजित की गई है जहां बुधवार अष्ठमी तिथि को मलकानगिरी से आये पंडित सुजॉय चक्रवर्ती द्वारा माता के अष्ठम स्वरूप महागौरी की पूजा आराधना की गई। जिसके बाद समिति द्वारा गरबा डांडिया का आयोजन किया गया। जिसमें डबल स्टोरी बारसा कॉलोनी के महिलाएं एवं बच्चों ने मिलकर गरबा और डांडिया किये। इस डांडिया नृत्य के दौरान काफी संख्या में स्थानीय लोग सम्मिलित हुए। समिति के सचिव बी दिल्ली राव ने पब्लिक मीडिया को बताया की पिछले 5 दशकों से इस पंडाल में प्रतिवर्ष माँ दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धापूर्वक नवरात्र महापर्व मनाया जाता है।इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष कामता डेहरिया,सचिव बी दिल्ली राव, लक्ष्मी वाघटकर, भावना सर्वदे, नंदकिशोर वाघटकर, लक्ष्मी नारायण,टेक राम,नांगनाथ सर्वदे, साहिल, सागर, वीरेंद्र, रितेश, लक्कू एवं श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *