गांधी गंज रायगढ़ में 23 मार्च को बहेगी श्याम भजनों की गंगा, कृतार्थ कार्यक्रम का आयोजन

दरबार के लिए खाटूधाम राजस्थान कला भवन से बाबा श्याम का शीश रायगढ़ पहुँचा

सकती- रायगढ़ शहर के गांधी गंज में 23 मार्च की रात्रि श्री श्याम संकीर्तन कृतार्थ का आयोजन किया गया है। जिसके लिए एक भव्य पंडाल बनवाया गया है। बाबा श्याम के दरबार के लिए खासतौर पर खाटूधाम राजस्थान के प्रसिद्ध कला भवन कोलकता से बाबा के शीश को मंगाया गया है। जो रायगढ़ आगया है गाँधी गंज के भव्य दरबार मे श्रद्धालु जिसका दर्शन कर सकेंगे,आयोजन समिति के प्रचार प्रसार प्रभारी श्यामप्रेमी प्रकाश निगानिया ने बताया कि खाटू नरेश बाबा श्याम का भव्य और विराट संकीर्तन कृतार्थ का आयोजन हो रहा है। जिसमे खाटूधाम राजस्थान से आदरणीय महाराज भवानी सिंह जी चौहान, महाराज मानवेन्द्र सिंह जी चौहान ( निज मंदिर सेवक परिवार,खाटूश्यामजी ) व भटली धाम मंदिर के पुजारी आदरणीय जितेंद्र कुमार शर्मा जी का नगर में आगमन हो रहा है,किर्तन में देश के सुप्रसिद्ध भजन प्रवाहको रेशमी शर्मा (समस्तिपुर), शुभम-रूपम बाजोरिया (कोलकता), संजीव शर्मा ( राबर्ट्सगंज),अभिषेक नामा (जयपुर),अभिषेक शर्मा ‘माधव’ (कोलकता) ,शुभांगी सोनी (सम्बलपुर),अभिषेक खातुरिया (शक्ति),अमन अग्रवाल (लैलूंगा) व अंकित शर्मा (राजंगपुर) को आमंत्रित किया है। जो अपनी मधुर आवाज में मीठे-मीठे भजनों द्वारा बाबा श्याम को रिजाएँगे। किर्तन शाम 6 बजे से गाँधी गंज के पंडाल में प्रारंभ होगा।आयोजको ने अधिक से अधिक श्यामप्रेमियो को बाबा श्याम के भव्य दरबार मे पधार कर किर्तन का अमृतपान करने का आग्रह किया है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *