गणेश जी विराजे 111 फुट ऊंचे पंडाल में

कोरबा। गणेश चतुर्थी की शुरुआत के साथ ही गणेशोत्सव के धूम भारत समेत छत्तीगसढ़ में भी देखी जा रही है। बात करें प्रदेश के उर्जाधानी कोरबा के सबसे बड़े नगर कटघोरा की तो यहाँ के स्थानीय श्रद्धालुओं को एक अनोखा नज़ारा देखने को मिल रहा है।

स्थानीय समिति ने इस बार आयोजन स्थल यानि पंडाल को केरल के तिरुअनन्तपुरम स्थित प्रसिद्ध पद्मनाभस्वामी मंदिर की थीम पर सजाया है। यह इतना आकर्षक और भव्य है कि, लोग ठहरकर इस कृति को निहारने पर मजबूर हो रहें है।

विशेष रूप से कलकत्ता से आए कारीगरों ने करीब 2 महीने की मेहनत के बाद युद्ध स्तर पर 111 फुट ऊँचे पंडाल का निर्माण किया है, जो न केवल जिले बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ में आस्था और आकर्षण का केंद्र बन गया है। इस बार गणेश प्रतिमा भी खास तैयार हो रही है। 21 फुट ऊँची विशाल और आकर्षक प्रतिमा का निर्माण राजनांदगांव जिले के ग्राम थनौद स्थित राधे आर्ट गैलरी में तैयार किया गया है। यह प्रतिमा “कटघोरा का राजा” नाम से प्रसिद्ध है।

आयोजन की एक और विशेषता यह है कि यहां प्रतिदिन गंगा आरती की थीम पर आरती की जा रही है। यहां हजारों की संख्या में लोग न सिर्फ कोरबा, बल्कि प्रदेश के अन्य जिलों और राज्यों से भी यहां दर्शन और भव्य सजावट देखने के लिए पहुंच रहे हैं। समिति पदाधिकारियों ने बताया कि इस आयोजन का मकसद केवल भव्य पंडाल और प्रतिमा का प्रदर्शन नहीं है, बल्कि समाज में भक्ति, सामाजिक एकता और सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देना भी है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *