कम समय में गगन ने लगाई राजनीति में लंबी छलांग- नवगठित शक्ति जिले की प्रथम कार्यकारिणी में मिला गगन को महामंत्री का दायित्व, वन विभाग के सभापति भी हैं गगन, नियुक्ति पश्चात प्रथम आगमन पर हुआ ऐतिहासिक स्वागत

गगन राजनीति के साथ-साथ रचनात्मक एवं सेवा कार्यों में भी रहते हैं अग्रणी, क्षेत्र में उन्होंने रक्तदान, ट्राई साईकिल वितरण एवं पानी टैंकर जैसे महत्वपूर्ण किए हैं कार्य

गगन जयपुरिया ने जिला महामंत्री बनाये जाने पर प्रदेश भाजपा संगठन के प्रति जताया आभार

सक्ति– कहते हैं जब व्यक्ति की निस्वार्थ सेवा भाव से किसी भी कार्य को करने की इच्छा शक्ति हो तो सफलताएं उसके कदम चुमती है,कुछ इसी तरह से अविभाजित जांजगीर-चांपा जिले में भारतीय जनता पार्टी की राजनीति में भी देखने को मिला,जब जिले के बम्हनीनडीह ग्राम पंचायत के युवा कार्यकर्ता गगन जयपुरिया ने पहली बार बीते वर्ष-2019 में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य के रूप में भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर अपना भाग्य आजमाया,तथा उनकी मेहनत ने उन्हें रिकॉर्ड मतों से जीत दिलाई तथा वे भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष निर्वाचन में भी बतौर प्रत्याशी खड़े हुए तथा उसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने उनकी सक्रियता एवं कर्मठता को देखते हुए उन्हें जांजगीर-चांपा जिले की कार्यकारिणी में जिला कोषाध्यक्ष जैसा महत्वपूर्ण दायित्व दिया, जो कि पुराना आकलन देखा जाए तो कोषाध्यक्ष का पद वरिष्ठ जनों को उनके अनुभव के आधार पर दिया जाता है किंतु गगन की सक्रियता को देखते हुए उन्हें यह दायित्व मिला

तथा अब जब शक्ति जिला नया बन चुका है एवं भारतीय जनता पार्टी की शक्ति जिले की टीम की प्रथम घोषणा हुई तो गगन जयपुरिया जैसे कर्मठ युवा नेता को जिला महामंत्री जैसा बड़ा दायित्व देकर पार्टी ने उन्हें एक बड़ा तोहफा दिया, तथा गगन भी अपनी इस सफलता से उत्साहित हैं एवं वे कहते हैं कि पार्टी ने उन्हें जो दायित्व सौंपा है वे पूरी निष्ठा से इसका निर्वहन करेंगे, वही गगन जयपुरिया जांजगीर-चांपा जिले की भारतीय जनता पार्टी की राजनीति में एक अहम स्थान रखते हैं साथ ही वे निरंतर अपने जिला पंचायत क्षेत्र में जहां सक्रियता के साथ लोगों के सुख-दुख तथा विभिन्न कार्यक्रमों में अपनी सक्रिय भागीदारी करते हैं तो वही गगन एक सफल व्यवसाई भी हैं, जो कि व्यवसाय के क्षेत्र में भी काफी अपनी एक अलग पहचान बनाए हुए हैं, तथा वे वर्तमान में देखा जाए तो उनकी राजनीतिक सक्रियता को देखते हुए उनके समर्थक तथा प्रशंसक आने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव में जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में उन्हें अपना एक चेहरा मानते हैं, किंतु यह तो पार्टी हाईकमान ही तय करेगा कि किसे उम्मीदवार बनाए जाए किंतु गगन जयपुरिया की भी सक्रियता इस बात को अवश्य प्रदर्शित करती है कि वे कहीं न कहीं दावेदारी कर सकते है, वहीं गगन सोशल मीडिया में भी काफी सक्रिय रहते हैं

भारतीय जनता पार्टी सक्ति जिले की नवगठित जिला कार्यकारिणी में जिला महामंत्री की बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर गगन जयपुरिया ने भाजपा संगठन के प्रदेश नेतृत्व एवं जिला अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा का धन्यवाद ज्ञापित किया है,पार्टी नेतृत्व का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए नव नियुक्त भाजपा जिला महामंत्री एवं जिला पंचायत सभापति गगन जयपुरिया ने कहा कि जांजगीर जिले से अलग होकर सक्ती नवीन जिला बना है। नवीन जिला बनने के पश्चात जिला अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा के समक्ष जिले में भाजपा का एक भी विधायक एवं कार्यालय नहीं होना और नई कार्यकारिणी का गठन जैसी प्रमुख चुनौतियां थी। परन्तु अब जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में हमारे पास कार्यालय भी है ,और हमने सभी वर्गों को स्थान देते हुए नयी कार्यकारिणी का भी गठन कर लिया है। अब हमारी टीम कार्य करने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है। आने वाले समय में हमारा प्रमुख लक्ष्य केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं राज्य सरकार की विफलताओं को जन-जन तक पहुंचाना है और सक्ती जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर भाजपा का परचम लहराना है

गगन जयपुरिया ने संगठन का धन्यवाद देते हुए कहा की पार्टी ने जो महत्वपूर्ण जवाबदारी उनके कंधो पर डाली है वो उसे निष्ठा पूर्वक निर्वहन करेंगे, पहले जांजगीर जिले में भाजपा गगन जयपुरिया जिले में सबसे अधिक वोट बारह हज़ार से जितने वाले जिला पंचायत सदस्य एवं वन विभाग के सभापति भी है। गगन जयपुरिया के महामंत्री बनने के पश्चात प्रथम गृह आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बम्हनीडीह बस स्टैंड चौक पर फूल माला और आतिशबाजी से स्वागत किया। स्वागत करने वालो में प्रमुख रूप से शिव जायसवाल ,पवन केशरवानी , सोनू जायसवाल , आशीष तिवारी , आलोक जयपूरीया , राकेश जायसवाल , दीपक जायसवाल , देवलाल यादव ,आलेख दुबे , अनुराग सोनी, रानु सुहाने , विनोद जयसवाल , अजय गुप्ता , संजय सिंघानिया, सुमित जैन, मनोज कर्ष , सज्जाक ख़ान , सचिन जायसवाल , राम किशन जायसवाल , धना मीरी , जितलाल अजगल्ले, शैलेश सराफ़ ,विशाल सराफ़, विश्वास सराफ़ ,रामेश्वर यादव ,आनंद सिंघानिया , आनंद अग्रवाल, पुष्पेन्द्र जयसवाल, तुलसी जायसवाल , मुकेश तेम्बूलकर, लीला पटेल थे

गगन के गांव बम्हनीनडीह में भी उनके प्रशंसक, समर्थकों में काफी उत्साह का वातावरण है, तथा उनके साथियों ने कभी कल्पना नहीं की थी कि गगन को जिला महामंत्री जैसा महत्वपूर्ण दायित्व मिल सकता है, तथा युवा साथी उनके साथ कदम से कदम मिलाकर आने वाले चुनाव के लिए पार्टी के प्रति समर्पित होकर कार्य करने को तैयार खड़े हैं

गगन ने राजनीति के साथ-साथ पूरे क्षेत्र में समाज सेवा, रचनात्मक कार्य एवं सेवा के कार्यों में भी हमेशा अग्रणी योगदान दिया है, उन्होंने पहली बार गांव में रक्तदान शिविर का आयोजन कर सभी के सहयोग से यह पुनीत कार्य किया तो वहीं उन्होंने दिव्यांगों को ट्राईसाईकिल वितरण एवं क्षेत्र में पानी की समस्या को देखते हुए गांव गांव में पानी टैंकर भी अपने प्रयासों से उपलब्ध कराया, साथ ही उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं को प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर भी उठाने में कहीं कोई कमी नहीं रखी है|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *