गबेल ने थामा कांग्रेस का दामन, एसबीआई के रिटायर शाखा प्रबंधक प्रेमशंकर गबेल ने किया कांग्रेस प्रवेश

02 अक्टूबर को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत के समक्ष हुआ गबेल का कांग्रेस प्रवेश

कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने प्रेमशंकर गबेल को पार्टी का गमक्षा पहनाकर दिलाया प्रवेश

सक्ती- 30 सितंबर को भारतीय स्टेट बैंक में 38 सालों की सेवाएं देने के बाद सेवानिवृत्त हुए पूर्व शाखा प्रबंधक प्रेमशंकर गबेल ने 2 अक्टूबर को कांग्रेस का दामन थाम लिया, 1 अक्टूबर को प्रेमशंकर गबेल ने शक्ति की हटरी धर्मशाला में एक स्नेह सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन कर आने वाले दिनों में दूसरी पारी के संकेत दिए थे

तथा आज 2 अक्टूबर को शक्ति शहर में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत का भारत जोड़ो यात्रा के दौरान नगर आगमन हुआ था, इसी दौरान स्थानीय विश्राम गृह में कांग्रेस के संगठन नेताओं की मौजूदगी में एसबीआई के पूर्व शाखा प्रबंधक प्रेमशंकर गबेल को कांग्रेस कमेटी के जांजगीर-चांपा जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह की मौजूदगी में कांग्रेस का गमछा पहनाकर उन्हें प्रवेश दिलाया गया, तथा इस अवसर पर संगठन के नेताओं ने जहां प्रेमशंकर गबेल का कांग्रेस परिवार में स्वागत किया तो वही विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने भी कहा कि भारतीय स्टेट बैंक में 38 सालों तक आपने सेवा देते हुए लोगों के बीच एक बेहतर संबंध स्थापित किया है तथा इन संबंधों का लाभ आने वाले दिनों में कांग्रेस संगठन को मिलेगा एवं आप की सक्रियता एवं सेवा भाव से अन्य कार्यकर्ताओं को भी प्रेरणा मिलेगी

इस दौरान प्रेमशंकर गबेल ने भी कहा कि वे शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त होने के बाद अब लोगों के बीच रहकर कार्य करना चाहते हैं, तथा वे पूरी सक्रियता के साथ कार्य करेंगे, इस दौरान स्थानीय विश्राम गृह में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के आगमन पर नगर पालिका शक्ति के पूर्व अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल, नरेश गेवाड़ीन, सीनियर एडवोकेट गिरधर जायसवाल, कांग्रेस नेता समर विजय पिंटू ठाकुर, राजेश सिंह ठाकुर,सुरेश देवांगन, घसिया राम देवांगन, अश्वनी देवांगन सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे

ज्ञात हो कि 1 अक्टूबर को शक्ति की हटरी धर्मशाला में आयोजित प्रेमशंकर गबेल के सेवानिवृत्त होने पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान भी उनके राजनीतिक प्रवेश के कयास लगाए जा रहे थे, तथा जिस तरह से उनके प्रशंसकों ने मंच के माध्यम से अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए उन्हें सामाजिक जीवन में कार्य करने की नसीहत दी थी, तथा इसी बीच दूसरे ही दिन प्रेमशंकर गबेल के 2 अक्टूबर को एकाएक कांग्रेस प्रवेश भी ने भी लोगों को चौंका दिया तथा बहुत कम अधिकारी ऐसे होते हैं जो सेवानिवृत्त होने के कुछ घंटों बाद ही राजनीतिक जीवन में सक्रिय रूप से प्रवेश कर अपनी नई पारी की शुरुआत करते हैं, तथा प्रेमशंकर गबेल भी 38 सालों तक भारतीय स्टेट बैंक में सेवाएं देते हुए शक्ति जेसीस के भी पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं, एवं अपनी कार्यशैली के चलते हुए लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं ,तथा 1 अक्टूबर को शक्ति की हटरी धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में भी सैकड़ों की संख्या में उनके समाज बंधु एवं शहर के गणमान्य नागरिक उनके इस कार्यक्रम में मौजूद थे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *