G 20 जनभागीदारी पखवाड़ा का शासकीय प्राथमिक शाला हरेठी में हुआ आयोजन, शक्ति विकासखंड में प्राथमिकता से हो रहा है विभिन्न स्कूलों में कार्यक्रमों का आयोजन

सक्ति- छत्तीसगढ़ शासन के प्रमुख सचिव डां आलोक शुक्ला के आदेशानुसार एवं कलेक्टर  नुपुर राशि पन्ना सक्ति के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी बीएल खरे एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी के पी राठौर समग्र शिक्षा एवं बीआरसी सक्ति राधेश्याम शर्मा के मार्गदर्शन में G- 20 जनभागीदारी पखवाड़ा का आयोजन सभी स्कुलो मे किया जाना है। इसी तारतम्य मे आज दिनांक 15 जून को शासकीय प्राथमिक शाला हरेठी, संकुल केंद्र – पोरथा मे डोर टू डोर सर्वे, माताओं को स्कुली कार्यक्रम मे सक्रिय सहभागीता हेतू प्रेरित करना, नये शिक्षा सत्र मे 26 जून से सभी बच्चो की 100% उपस्थित होने एवम कक्षा 1 से 5 मे बच्चो को प्रवेश दिलाने हेतु समुदाय एवम पालकों को जागरूक किया गया। साथ ही साथ सभी पालको को स्कूल मे मिलने वाली सुविधावो से अवगत कराते हुए, शाला विकास समिति की बैठक ली गई

जिसमे 26 जून से पूर्व शाला की साफ सफाई सुनिश्चित करने, जनसहयोग से शाला परिसर में पौधारोपन करने, व कोटवार से गाँव मे शाला मे प्रवेश लेने हेतु मुनादी करवाने, का निर्णय लिया गया। सरपंच तुलेश्वर जायसवाल ने आश्वाशन दिया है कि जून- जुलाई मे शाला के मैदान में साफ सफाई एवं मिट्टी पाटने का काम किया जायेगा। आज के कार्यक्रम मे संकुल केंद्र पोरथा शैक्षिक समन्वयक रामलाल राठौर का सराहनीय योगदान रहा। प्राथमिक शाला हरेठी से उप सरपंच संतोषी केंवट विद्यालय के प्रधान पाठक संजीव कुमार राठौर, मुकुंद कृष्ण पांडेय, सुमन राठौर, रश्मि राठौर, रश्मि सिंह बनाफर, विद्यालय के बच्चे, जया यादव, अनिता पटेल, अमृता सोनी एवं ग्रामवासी उपस्थित थे। उक्ताश्य की जानकारी मीडिया प्रभारी शैल कुमार पांडेय व विकासखंड मीडिया प्रभारी पुष्पेंद्र कुमार कश्यप ने दिया है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *