जांजगीर चांपा जिला कराते संघ व जिला ओलंपिक संघ द्वारा फीट इंडिया फ्रिडम रन का हुआ आयोजन

भारत की पहचान खेलों के क्षेत्र में विश्व पटल पर भी- अमर सुल्तानिया समाजसेवी-
सक्ति-जांजगीर-चाम्पा जिला कराते संघ व जिला ओलंपिक संघ जांजगीर चांपा के संयुक्त तत्वाधान में जांजगीर के खोखरा भाठा में बालक व बालिका वर्ग आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में फीट इंडिया फ्रिडम रन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश कराते संघ के अध्यक्ष सनत राठौर के मुख्य आतिथ्य, जिला भाजपा उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया की अध्यक्षता एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में हितेश यादव (अध्यक्ष जिला ओलंपिक संघ), गिरधारी यादव (वरिष्ठ कांग्रेस नेता), जितेन्द्र तिवारी (सचिव जिला ओलंपिक संघ) प्रमोद बैस जी (जिला खेल अधिकारी), वरूण पाण्डेय कार्यक्रम संयोजक, खेल युवक कल्याण विभाग एवं एस.एस. बघेल जी के अतिथ्य में किया गया,मुख्य अतिथि के आसंदी से सनत राठौर ने समस्त प्रतिभागियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए कहा कि ये युवा ही नये भारत की नयी तस्वीर हैं। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है, इसलिए जीवन में अपने अच्छे स्वास्थ्य के लिए दौड़ का महत्वपूर्ण लाभ है
कार्यक्रम की अध्यक्षता की आसंदी से समाजसेवी, जिला उपाध्यक्ष भाजपा अमर सुल्तानिया ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारत विश्व पटल पर हर क्षेत्र में आगे आ रहा हैं, खेल के क्षेत्र में भी भारत एक नयी शक्ति के रूप में अपनी पहचान स्थापित कर रहा हैं। ऐसे आयोजन से ही खिलाड़ियों को बेहतर मंच व देश को प्रतिभावान खिलाड़ी मिलेंगे, तथा अमर सुल्तानिया ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी खेलों को बढ़ावा देने के लिए विशेष रूप से कार्य कर रहे हैं, तथा हमारे जांजगीर-चांपा जिले के भी खिलाड़ी प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से पहचान स्थापित कर सके इस हेतु हम सभी खेल भावना के साथ खेलें तथा समय-समय पर खिलाड़ियों के लिए शासन की विभिन्न योजनाओं का भी हम लाभ ले सकते हैं
विशिष्ट अतिथि के रूप में हितेश यादव ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत विश्व का सबसे युवा देश इसलिए है क्योंकि यहां युवाओं की आबादी 65: हैं। ये युवा ही देश की नये भारत की इबारत लिख कर भारत की पहचान लिखेंगे,फीट इंडिया फ्रिडम रन का आयोजन बालक एवं बालिका वर्ग में कराया गया जिसमें 300 (तीन सौ) से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया। फीट इंडिया फ्रिडम रन में विजेता रहे दस बालक एवं बालिकाओं का ईनाम दिया गया। फीट इंडिया फ्रिडम रन बालक वर्ग से विजेता में प्रथम स्थान वरूण कुमार कश्यप, दूसरा मनोज कुमार यादव, तीसरा राजेश्वर धीवर, चौथा लक्ष्मी प्रसाद साहू, पांचवा मंगल दास, छठवा दुसन पटेल, सातवा जय प्रकाश चन्द्रा, आठवा मनीष यादव, नौवा अविनाश यादव, दसवा स्थान में सुभाष बरेठ रहें। एवं फीट इंडिया फ्रिडम रन के बालिका वर्ग से विजेता में प्रथम स्थान लखेश्वर, दूसरा दुर्गा, तीसरा श्रृति साहू, चौथा निकिता साहू, पांचवा आर्यन चौहान, छठवा संगीता सूर्यवंशी, सातवा नेहा कश्यप, आठवा संगीता सारथी, नौवा सानू कटकवार, दसवा स्थान सोनाली यादव ने प्राप्त किया। सभी खिलाड़ियों को साल श्रीफल एवं मोमंेटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को गिरधारी यादव (वरिष्ठ कांग्रेस नेता), जितेन्द्र तिवारी (सचिव जिला ओलंपिक संघ) प्रमोद बैस जी (जिला खेल अधिकारी) द्वारा संबोधित किया गया। एवं कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन वरूण पाण्डेय जी द्वारा किया गया
कार्यक्रम में वरूण पाण्डेय कार्यक्रम संयोजक, रूखमणी रानु, उपेन्द्र प्रधान, गीता बरेठ, खिलेश बरिहा, मुकेश मानिकपुरी, राहुल पाण्डेय, रवि पाण्डेय, के.बी. बरेठ, राजू लहरे, संजार्ज लहरे, खुशबू महंत, भानु हंस, बलराम पैगवार, लक्ष्मी साहू, रंजीता कुर्रे, मोंगरा साहू, ममता कमलाकार, राजा अंचल, हिरेन्द्र गोयल, धनसाय यादव एवं बड़ी संख्या में खिलाड़ीगण एवं दर्शकगण उपस्थित थे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *