25 से 29 जुलाई तक छत्तीसगढ़ कर्मचारी/अधिकारी फेडरेशन के सदस्य जाएंगे हड़ताल पर, राज्य शासन के कर्मचारी विरोधी रवैय्ये से राज्य के अधिकारी/ कर्मचारियों में भारी आक्रोश– विकास चौबे

अस्तित्व की लड़ाई के लिए कर्मचारी अधिकारी लामबंद – विकास चौबे

सक्ति-छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन तहसील इकाई- मालखरौदा के तहसील संयोजक विकास चौबे ने 25 जुलाई से 29 जुलाई तक हड़ताल में जाने की सूचना तहसीलदार कार्यालय मालखरोदा एवं थाना प्रभारी पुलिस थाना मालखरौदा को दिया है

ज्ञात हो कि राज्य शासन ने कर्मचारी एवं अधिकारियों को 34% महंगाई भत्ता एवं सातवां वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता का लाभ प्रदेश के कर्मचारियों को आज पर्यंत नहीं दिया, तहसील संयोजक विकास चौबे ने बताया कि राज्य शासन के कर्मचारी विरोधी रवैया के कारण प्रदेश के कर्मचारी अधिकारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है,जिसके कारण पांच दिवसीय निश्चित कालीन हड़ताल हो रही है

इस अवसर पर जिला संयोजक राधेलाल भारद्वाज, सुरेंद्र बंजारे,घनश्याम लाल चंद्रा,सिकंदर सिंह खूंटे, रमेश देवांगन, रामनरेश,मायाराम शतरंज, बीरबल सोनवाने, दीपांशु गुप्ता, साजन सिंह, योगेश महेश, सुभाष चंद्रा, गणपत, मरावी, राकेश सिंह लो धाम,सरिता भारती, मीरा महेश, आशीष पटेल, सोहित राम धीरे, अरुण कुमार खूटे, आरएन गर्ग,रवि खानडे,उमेश यादव,बलदेव सिंह कवर, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी पुष्पा दिवाकर, बांके बिहारी त्रिवेदी,सहित कर्मचारी उपस्थित रहे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *