10 से 4 अप्रैल तक नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी बैठेंगे अपनी मांगों को लेकर जेठा कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर धरने पर, संघ ने कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक सहित विभाग प्रमुखों को दी धरने की सूचना

सकती- छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी महासंघ जिला सक्ती द्वारा 6 अप्रैल को अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अपने पत्र क्र/ 0Z//छ.ग.न.नि प्ले. कर्म. म. संघ / के माध्यम से आगामी 10.03.2023 से 12.03.2023 तक धरना स्थल, कलेक्ट्रेट परिसर के पास जेठा की सूचना शक्ति कलेक्टर जिला पुलिस अधीक्षक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शक्ति सहित समस्त विभाग प्रमुखों को प्रेषित की है उपरोक्त सूचना प्रेषित करते हुए संघ के संरक्षक मोहम्मद इब्राहिम ने बताया कि सक्ती में तीन दिवसीय आंदोलन एवं रैली आयोजित करने की अनुमति दिये जाने हेतु ज्ञापन प्रेषित किया गया है एवम छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी महासंघ छत्तीसगढ़ के 14 नगर पालिक निगम, 43 नगर पालिका परिषद एवं 113 नगर पंचायतों कुल 172 नगरीय निकायों में कार्यरत समस्त 25,000 प्लेसमेंट कर्मचारियों का संगठन है, और अपने सदस्यों के हितार्थ 3 सूत्रीय मांग को लेकर विगत वर्षों से निरंतर संघर्षरत है

संघ के संरक्षक मोहम्मद इब्राहिम ने बताया कि कांग्रेस ने सरकार बनने पर 10 दिवस में प्राथमिकता से हमारी मांगों को पूरा करने का वादा किया। इसी प्रकार कांग्रेस के जन घोषणा (वचन) पत्र ‘दूर दृष्टि, पका इरादा, कांग्रेस करेगी पूरा वादा के बिंदु क्रमांक 11 एवं 30 में अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण करने, छटनी करने तथा आउट सोर्सिंग बंद करने को स्थान दिया है। दिनांक 14.02.2019 को आयोजित कार्यक्रम में आपने स्वयं घोषणा किये कि इस वर्ष किसानों लिए है आगामी वर्ष कर्मचारियों का होगा। वचन से हम काफी आशान्वित है,परन्तु अद्यतन सरकार का लगभग साढ़े 04 वर्ष पूर्ण होने के उपरांत भी नगरीय निकाय के प्लेसमेंट कर्मचारियों को नियमित करने हेतु सरकार किसी प्रकार का पहल नही कर रही है। इससे 170 नगरीय निकायों के समस्त प्लेसमेंट कर्मचारी परिवार में काफी असंतोष एवं आकोश व्याप्त है

कर्मचारी संघ ने धरने की सूचना के माध्यम से बताया है कि शासन द्वारा संचालित अति आवश्यक सेवाओं (सफाई, पानी, बिजली निर्वाचन कार्य, जनगणना कार्य, लोक सेवा गांरटी अंतर्गत आने वाली समस्त सेवाओं, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, पेशन, शासन की वर्तमान में चल रही महती समस्त योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में सहभागिता) का कियान्वयन नगरीय निकाय के प्लेसमेंट कर्मचारियों द्वारा ही पूर्ण किया जाता है। विगत वर्ष आयी महामारी कोविड-19 में भी नगरीय निकाय के प्लेसमेंट कर्मचारियों ने अपनी जान की परवाह नही करते हुए फंट लाईन वर्कर के रूप में अपना कर्तव्य ईमानदारी से निर्वहन किया है

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी महासंघ की 03 सूत्रीय मांगे

01- समस्त नगरीय निकायों से प्लेसमेंट / ठेका प्रथा को समाप्त कर प्लेसमेंट कर्मचारियों को नगरीय निकायों में समायोजन किया जावे।

02- नगरीय निकायों में कार्यरत प्लेसमेंट कर्मचारियों को नियमित किया जावे तथा नियमितीकरण,तक 62 वर्ष की आयु तक नौकरी की सुरक्षा प्रदान की जावे।

03- नगरीय निकायों में कार्यरत किसी भी प्लेसमेंट कर्मी को सेवा से पृथक न किया जाये

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी महासंघ के उपरोक्त 03 सूत्रीय मांग एवं अन्य समस्याओं की और शासन-प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करने दिनांक 10.03.2023 से 12.03.2023 तक सुबह 11 से शाम 4 बजे तक धरना स्थल, कलेक्ट्रेट परिसर के पास जेठा सक्ती में तीन दिवसीय आंदोलन व रैली सक्ती, चंद्रपुर, डभरा अड़मार, जैजैपुर, बाराद्वारा नगर पालिका एवं पंचायत द्वारा आयोजित किया जा रहा है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *