अनिल कपूर से लेकर अनुपम खेर तक ने दी गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं

आज गुरु नानक जयंती है और इस पावन अवसर पर बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने फैंस को शुभकामनाएं दी है। कई सेलेब्स सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं और अपने फैंस को बधाइयां दे रहे हैं। आपको बता दें कि हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को गुरु नानक देव की जयंती मनाई जाती है। ऐसे में आज यह पर्व मनाया जा रहा है।
वैसे गुरु नानक जयंती को प्रकाश पर्व, गुरु पर्व, गुरु पूरब भी कहा जाता है। अब आज इस अवसर पर बॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियों ने गुरु नानक जयंती की फैंस को बधाई दी और नेकी के मार्ग पर चलने, जाति-संप्रदाय व धर्म से हटकर सभी मनुष्यों के प्रति आदर भाव रखने की बात कही। आप सभी जानते ही होंगे सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी ने सभी को नैतिकता के रास्ते पर चलना सिखाया। वह सदाचारी जीवन के माध्यम से सत्य, करुणा और नेकी की प्रतिमूर्ति थे। इस बार उनका 552वां प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है। ऐसे में बधाई देते हुए अनिल कपूर ने लिखा है- ‘हैप्पी गुरु नानक जयंती।’
वहीं उनके अलावा डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने भी शुभकामनाएं दी है। जी हाँ, सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘दिल बेचारा’ के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने शुभकामनाएं देते हुए लिखा है – ‘Nanak Naam Chardi Kala, Tere Bhane Sarbat Da Bhala।Happy Gurupurab!’। वहीं उनके अलावा अभिनेत्री रकुल प्रीत ने लिखा- ‘आप सभी को गुरु पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं’ इसी के साथ अनुपम खेर ने ट्वीट किया है और लिखा है- ‘गुरु नानक देव जी की जयंती पर आप सभी को गुरु पुरब की हार्दिक शुभकामनाएं! रब राखा!’

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *