जिला चिकित्सालय में निःशुल्क सिकल सेल, थैलेसीमिया परामर्श जागरूकता एवं एचएलए मैचिंग शिविर 07 अप्रैल को

नारायणा हॉस्पिटल बंगलोर के ब्रोन मैरो ट्रांसप्लांट डॉ. सुनील भट्ट देगें अपनी सेवाएं

जशपुरनगर, जिला चिकित्सालय जशपुर के एम.सी.एच. विंग में आगामी 7 अप्रैल को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा निःशुल्क सिकल सेल, थैलेसीमिया परामर्श जागरूकता एवं एचएलए मैचिंग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में बाल चिकित्सालय नारायणा हॉस्पिटल बंगलोर के ब्रोन मैरो ट्रांसप्लांट डॉ. सुनील भट्ट सेवाएं देगें। 12 वर्ष तक के बच्चों और उनके भाई बहन का एचएलए टेस्ट निःशुल्क होगा।
डॉ. सुनील भट्ट ने बताया कि वे 07 अप्रैल को अपनी सेवा देने जशपुर आ रहे हैं। जिसमें निःशुल्क ओ.पी.डी. शिविर लगाएंगे। उन्होंने कहा कि जो थैलेसीमिया, सिकल सेल के बच्चे हैं जिसका उम्र 12 वर्ष से कम है वे अपने भाई-बहन को लेकर इस कैंप में आवश्यक आए। शिविर ऐसे बच्चों को 07 अप्रैल को निःशुल्क एचएलए मैचिंग लिया जाएगा। जिन बच्चों को ईलाज के दौरान चिन्हांकन किया जाएगा या जो थैलेसीमिया, सिकल सेल के मरीज होगें उनको आगे ट्रांसप्लांट के लिए भेजा जाएगा और आर्थिक रूप से सहयोग की भी व्यवस्था की जाएगी। थैलेसीमिया, सिकल सेल से ग्रस्ति मरीजो एवं उनके भाई बहन को शिविर में निःशुल्क ईलाज कराने हेतु साथ में आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा।
शिविर में सभी पेशेंट को 1 माह पूर्व की सीरम फेरीटिन, क्रिएटिनिन, सीबीसी, एसपीपीटी, एसजीओट रिपोर्ट करा कर लानी होगी। यदि किसी ने पहले कराया होगा तो उसका दुबारा कराने की जरूरत नहीं होगी। शिविर में जांच कराने हेतु रजिस्टेशन के लिए सदीप मो.नं. 7879007715, रतना मो.नं. 9669208021 और कॉजल मो.नं. 9425504433 में संपर्क किया जा सकता है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *