नूतन स्कूल टिकरापारा में प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क मॉडल टेस्ट पेपर : 31 मार्च को

पीएससी राज्य सेवा परीक्षा (मुख्य)-2024 हेतु 01 अप्रैल 2024 से शुरू होगा नया बैच।

रायपुर : यूपीएससी/पीएससी / बैंकिंग / एसएससी/व्यापम/ रेल्वे आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु एक निःशुल्क मॉडल टेस्ट पेपर का आयोजन, सामाजिक संस्था विकास परिषद द्वारा 31 मार्च 2024 को प्रातः 9:00 से 12:00 तक रखा गया है। यह मॉडल टेस्ट नूतन स्कूल आरडीए कॉलोनी टिकरापारा में होगा। इच्छुक प्रतिभागी प्रातः 9:00 बजे के पहले पहुंचकर अपना पंजीयन सुनिश्चित करा सकते हैं।

संस्था द्वारा निःशुल्क कोचिंग का, एक नया बैच पीएससी राज्य सेवा परीक्षा (मुख्य)-2-2 हेतु, 01 अप्रैल 2024 से शुरू किया जायेगा। इच्छुक उम्मीदवार इसमें प्रवेश ले सकते हैं। उल्लेखनीय है कि राज्य सेवा परीक्षा (मुख्य)- 23 जून 2024 से शुरू होंगी। इसी परीक्षा के माध्यम से राज्य के बङे पदों डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी, आबकारी अधिकारी , जीएसटी अधिकारी सहित बड़े पदों पर सीधी भर्ती होती है।

संस्था ने जानकारी दी है कि इन परीक्षाओं की तैयारी हेतु, अभ्यर्थियों को एक सुसज्जित लाइब्रेरी भी उपलब्ध कराई गई है। यह लाइब्रेरी आरडीए कॉलोनी टिकरापारा में गरबा मैदान के सामने संचालित है। लाइब्रेरी में प्रातः 8:00 बजे से लेकर शाम तक, इच्छुक उम्मीदवार बैठकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इस लाइब्रेरी की खास विशेषता यह है कि, इसमें सिर्फ प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें ही हिंदी और इंग्लिश में उपलब्ध है। कोई भी इच्छुक उम्मीदवार संस्था कार्यालय में शाम 6 से 9 के बीच पहुंचकर, इन सेवाओं का लाभ उठाने पंजीयन करा सकता हैं। उपरोक्त जानकारी निशुल्क कोचिंग के कार्यक्रम प्रभारी गणेश मेहेर ने दी है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *