संकल्प हॉस्पिटल अंबिकापुर का निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर 26 नवंबर को

छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन की महिला एवं युवती शाखा-अंबिकापुर के सहयोग से होगा शिविर, डायबिटीज जागरूकता सप्ताह के अवसर पर प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. अक्षय गोयल एवं डॉ. अंकिता बंसल गोयल देंगे अपनी सेवाएं-
सक्ति- छत्तीसगढ़ प्रदेश के अंबिकापुर शहर के प्रतिष्ठित संकल्प हॉस्पिटल द्वारा आगामी 26 नवंबर को छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन की महिला एवं युवती शाखा अंबिकापुर के सहयोग से डायबिटीज जागरूकता सप्ताह के अवसर पर एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक किया गया है, जिसमें नेत्र रोग एवं स्त्री रोग की जांच के साथ ही डायबिटीज रोगियों के लिए भी निशुल्क परामर्श सुविधा उपलब्ध रहेगी, तथा इस निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में संकल्प हॉस्पिटल अंबिकापुर के एम एस नेत्र रोग विशेषज्ञ,फैंको सर्जन,मेडिकल रेटीना स्पेशलिस्ट डॉक्टर अक्षय गोयल एवं एमडी डीएनबी प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ तथा लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉक्टर अंकिता बंसल गोयल अपनी सेवाएं देंगे, उपरोक्त निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में अग्रिम पंजीयन के लिए 9584889068 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है, एवं शिविर की आयोजक शाखा छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन की महिला एवं युवती शाखा अंबिकापुर ने भी सभी नागरिक बंधुओं को इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ लेने की अपील की है, तो वहीं इस शिविर को लेकर व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है, उल्लेखित हो कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के अंबिकापुर शहर में संकल्प हॉस्पिटल जिला अस्पताल के सामने बिलासपुर रोड अंबिकापुर में स्थित है, तथा समय-समय पर वर्ष भर इस हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा अपने प्रशिक्षित चिकित्सकों के माध्यम से विभिन्न स्वास्थ्य जांच शिविरों का निशुल्क आयोजन भी किया जाता है, साथ ही छत्तीसगढ़ प्रदेश में यह चिकित्सालय एक बड़े हॉस्पिटल के रूप में लोगों के बीच अपनी विश्वसनीयता स्थापित कर चुका है, तथा इस संकल्प हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉक्टर संजय गोयल भी विभिन्न अवसरों पर अपनी निशुल्क सेवाएं शिविरों के माध्यम से प्रदान कर रहे हैं, तथा इस चिकित्सालय में प्रमुख रूप से डॉक्टर संजय गोयल, डॉक्टर लता गोयल, डॉ अक्षय गोयल, डॉ अंकिता बंसल गोयल एवं डॉ नीलेश गोयल अपनी सेवाएं दे रहे हैं

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *