4 अप्रैल को राजधानी रायपुर के श्री राम मंदिर में संपन्न हुआ तोतले बच्चों का निशुल्क शिविर, 9 अप्रैल से पत्थलगांव में आयोजित होगा शिविर, सतनारायण मित्तल दे रहे शिविर में निशुल्क सेवाएं

सक्ति-04 अप्रैल को राजधानी रायपुर में तोतले बच्चों का (23वां) चार दिवसीय निशुल्क शिविर का हुआ समापन हुआ,उक्त शिविरअग्र बायोडाटा सेंटर समता कॉलोनी रायपुर+श्रीं राम मंदिर निर्माण समिति द्वारा द्वारा आयोजित किया गया था जो कि 4 अप्रैल को श्री राम मंदिर वी आई पी रोड़ रायपुर में समापन किया गया,इस शिविर में 18 बच्चों का रजिस्ट्रेशन हुआ था तीन बच्चे नही आये,शिविर में केवल 15 बच्चे विभिन्न समाज के, बेमेतरा,अभनपुर,तथा रायपुर के विभिन्न क्षेत्रों से आए थे।

   

जिसमें 13 बच्चों को शब्दों के सही उच्चारण का 100% लाभ मिला केवल दो बच्चों को 80% लाभ मिला। आने वाले 3 साल से 27 साल की उम्र के थे,बच्चों की आवाज सुन कर ,बच्चों के साथ साथ उनके अभिभावक बहुत ही खुशी जाहिर करते हुए समाज को बधाई देते हुए शिविर का साधारण रुप से समापन किया गया,9 अप्रैल से 12 अप्रैल पत्थलगांव(24वां)शिविर के लिए 32 रजिस्ट्रेशन हो चुके है, उपरोक्त शिविर का कार्यक्रम समाज सेवक सत्यनारायण मित्तल रायपुर-9826183171,9407705171 की सेवाओं के साथ आयोजित किया गया

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *