स्थापना की चौथी वर्षगांठ-छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन ने पत्रकार हितों के लिए किए सदैव कार्य, स्थापना की चौथी वर्षगांठ पर प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम के नेतृत्व में हजारों पत्रकार साथियों ने दी शुभकामनाएं

09 दिसंबर को प्रदेश में पत्रकारों के सशक्त संगठन के पूर्ण हुए सफलतम स्थापना के 4 वर्ष

प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम ने कहा- पत्रकार साथियों का विश्वास जीतकर उनके हितों के लिए किया सदैव इस यूनियन ने संघर्ष

सक्ती-छत्तीसगढ़ प्रदेश में पत्रकारों के सशक्त संगठन के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर जिस संगठन ने अपनी एक पहचान स्थापित की है, वह है छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन, जो कि 9 दिसंबर को अपनी स्थापना की चौथी वर्षगांठ मना रहा है, साथ ही इस संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम के कुशल नेतृत्व,मार्गदर्शन में जहां छत्तीसगढ़ प्रदेश के शत-प्रतिशत जिलों में जिला एवं स्थानीय इकाईया भी सक्रियता के साथ कार्यरत है, तो वही यूनियन द्वारा दुनिया की सबसे बड़ी कोविड-19 संक्रमण की महामारी में भी पत्रकारों के हितों के लिए तथा पत्रकार साथियों के परिवारों के लिए जो सेवा के अनुकरणीय कार्य किए गए वह पूरे देश में आज अपनी एक अलग पहचान बना पाए हैं

यूनियन के अध्यक्ष अमित गौतम के मार्गदर्शन में आज सक्रियता के साथ यह संगठन पत्रकारों के एक विश्वसनीय संगठन के रूप में कार्य कर रहा है, संगठन द्वारा जहां विधि-विधान पूर्वक अपने प्रदेश स्तरीय निर्वाचन की प्रक्रिया को संपन्न कराकर एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया गया है, तथा प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम के नेतृत्व में प्रदेश के सभी ऊर्जावान पदाधिकारी एवं यूनियन के संरक्षक एवं वरिष्ठ मार्गदर्शक टीम के निर्देशन में सभी पत्रकार साथी भी काफी उत्साहित हैं, एवं पत्रकार साथियों को भी यह गर्व होता है कि वे आज जिस यूनियन से जुड़े हुए हैं वह यूनियन उनके हितों के लिए कार्य कर रही है, छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन ने जहां प्रदेश में पत्रकार साथियों एवं उनके परिवारों को समय-समय पर बेहतर स्वास्थ्य चिकित्सा लाभ दिलाने हेतु बड़े मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से अनुबंध कर इस योजना का लाभ दिलाने के लिए प्रयास किया, तो वही इस यूनियन ने राज्य शासन से भी पत्रकार हितों के लिए सदैव संघर्ष करते हुए पत्रकार कल्याण की योजनाओं को लागू करने हेतु पहल की

साथ ही यूनियन के माध्यम से जहां जिला एवं शहर इकाइयों ने विभिन्न सेवा के कार्य, रचनात्मक कार्य किए तो वही समय- समय पर श्रेष्ठ पत्रकार साथियों को भी सम्मानित करने की पहल की,प्रदेश की जिला इकाइयों ने विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले चाहे व शिक्षा का क्षेत्र हो, स्वास्थ्य का क्षेत्र हो, खेलकूद का क्षेत्र हो, सांस्कृतिक विकास का क्षेत्र हो, या की शासकीय अधिकारी/ कर्मचारी जो कि अपने कार्यों के प्रति सजग हैं उन्हें भी सम्मानित करने की बात हो, इस दिशा में एक कदम आगे बढ़ते हुए बेहतर कार्यक्रम किये

छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेयर ने यूनियन प्रदेश में एक ऐसे पत्रकार संगठन के रूप में अपनी पहचान बनाई है,जिसने प्रत्येक क्षेत्रों में कार्य करते हुए आम नागरिकों का भी एक विश्वास अर्जित किया है, तथा यूनियन के साथी कहते हैं कि प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम का नेतृत्व निश्चित रूप से उन्हें सदैव एक प्रेरणा एवं ऊर्जा प्रदान करता है, तथा समय-समय पर प्रदेश एवं जिले की बैठकों का सुव्यवस्थित ढंग से आयोजन भी इस यूनियन की अपनी एक अलग पहचान है, यूनियन ने प्रदेश स्तर पर मोटिवेशनल कार्यक्रमों का भी आयोजन कर पत्रकार साथियों के लिए उनके दायित्वों के निर्वहन के दौरान बेहतर मार्गदर्शन मिल सके इस दिशा में भी प्रयास किया तथा छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन की संरक्षक मंडल की टीम के अनुभव का लाभ यूनियन के सदस्यों को निरंतर मिल रहा है, प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम कहते हैं कि आज उन्होंने इस संगठन की स्थापना सभी साथियों के सहयोग से की

एवं आज 09 दिसंबर को यह संगठन अपनी स्थापना के सफलतम 4 वर्ष पूर्ण करने जा रहा है, तथा आने वाले समय में भी यह संगठन सभी के सहयोग से पत्रकारों के हितों के लिए कार्य करेगा तथा पत्रकार हितों के लिए चाहे शासन से किसी भी रूप में पहल करनी हो, यह कभी पीछे नहीं हटेंगा, वही इस यूनियन ने जहां सदस्यता के साथ ही सभी सदस्यों को त्वरित बीमा का लाभ भी प्रदान किया, तो वही आज हजारों की संख्या में इस यूनियन के सदस्य पूरी निष्ठा के साथ यूनियन के प्रति समर्पित होकर कार्य कर रहे हैं, छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम ने 09 दिसंबर को स्थापना की चौथी वर्षगांठ पर सभी पत्रकार साथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि उनका सहयोग निरंतर यूं ही मिलता रहे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *