मनोरा विकासखंड मुख्यालय में चार दिवसीय ज्ञान पर आधारित क्षमता कार्यशाला, का आयोजन

जशपुरनगर. मनोरा विकासखंड में 4 दिवसीय FLN बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान पर आधारित क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विकासखंड शिक्षा अधिकारी उदित चौहान के नेतृत्व में एवं विकासखंड श्रोत समन्वयक तरुण पटेल के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित सभी प्रतिभागियों को विकासखंड समन्वयक तरुण पटेल द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्य एवं वर्तमान में गुणवत्ता की स्थिति पर प्रकाश डालते हुए प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए अपनी क्षमता का विकास कर बच्चों के गुणात्मक विकास में बेहतर कार्य करने को कहा।

खंड स्तरीय सम्पन्न हुए 04 दिवसीय प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों से उनके पूर्व अनुभव के आधार प्री-एवं पोस्ट टेस्ट कराते हुए, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 ,बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान , शिक्षकों द्वारा किए गए कार्य, विद्यालय के वर्तमान स्तर में सुधार हेतु विभिन्न उपायों पर चर्चा किया गया। निपुण भारत मिशन के अंतर्गत चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक शिक्षकों को जानकारी दी गई।

निष्ठा, दीक्षा, संपर्क फाउंडेशन, सरल कार्यक्रम, स्टोरी विवर की कहानी, मुस्कान पुस्तकालय के संचालन, रूम टू रीड, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन और बालवाड़ी मिशन के लक्ष्य तथा उद्देश्य, बहु भाषा शिक्षण एवं रणनीतियों पर चर्चा भी किया गया। विभिन्न तरह की खेल गतिविधियों जैसे- साथी ढूंढो , बैलून पास, राजा रानी का खेल, फुटबॉल थ्रो करायी गई।

बालवाड़ी के विकासात्मक लक्ष्य, मौखिक भाषा विकास संप्रेषण कौशल और परिवेश से सीखने पर गतिविधि आधारित प्रशिक्षण में प्रतिभागियों ने अपनी भागीदारी खेल -खेल के माध्यम से पूरी रुचि के साथ सुनिश्चित की। मूलभूत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान अंतर्गत कक्षावार निर्धारित लक्ष्य एवं उनके लर्निंग आउट पर प्रशिक्षण में विस्तृत चर्चा की गई।

प्रशिक्षण का संपादन मास्टर ट्रेनर्स प्रशांत षडंगी स.शि.एवं नवीन कुमार मिश्रा स.शि.द्वारा किया गया। प्रशिक्षण में विकासखंड के 30 संकुल के 60 प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण के अगले चरण में प्रशिक्षित शिक्षक/मेंटर्स संकुल स्तर पर शिक्षको को प्रशिक्षित कर निपुण भारत अभियान के अंतर्गत चलाये जा रहे FLN आधारित दक्षताओं के प्राप्ति हेतु कार्य करेंगे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *