पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने पेश की भाईचारे की मिशाल, ईद के मौके पर समाज बंधुओं को कराया जलपान एवं पिलाई शरबत तथा ईद की दी बधाइयां, एसडीओ पुलिस तस्लीम आरिफ ने कहा- शक्ति में भाईचारा देख होती है प्रसन्नता

सक्ति-शक्ति शहर दशको से हिंदू-मुस्लिम एवं सर्व धर्म के भाईचारे की मिशाल रहा है, तथा समय-समय पर जहां अलग-अलग धर्म-संप्रदाय के पर्वों के दौरान समाज बंधु एक कदम आगे बढ़कर अन्य धर्म- संप्रदाय के लोगों का स्वागत करते नजर आते हैं, तो वहीं 22 अप्रैल को भी ईद- उल- फितर के पुनीत पर्व पर नगर पालिका शक्ति के पूर्व अध्यक्ष एवं समाजसेवी श्यामसुंदर अग्रवाल ने भाईचारे की एक बड़ी मिशाल पेश की, शक्ति शहर के कोरबा रोड में ईदगाह में जहां लगभग एक हजार की संख्या में मुस्लिम समाज के बंधुओं ने सुबह ईद- उल- फितर के मौके पर अपनी धार्मिक परंपरा के अनुरूप नमाज अदा की तो वही इस अवसर पर शक्ति शहर सहित आसपास के मुस्लिम समाज के बंधु मौजूद थे, तथा ईद पर्व को लेकर जहां उत्साह था तो वहीं नगरपालिका शक्ति के पूर्व अध्यक्ष,समाजसेवी तथा वरिष्ठ पत्रकार श्यामसुंदर अग्रवाल ने भाईचारे की एक अटूट मिसाल पेश करते हुए सभी समाज बंधुओं को ठंडा शरबत, पेयजल, आइसक्रीम एवं जलपान कराया

इस दौरान पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता गिरधर जायसवाल, सामाजिक कार्यकर्ता पिंटू ठाकुर, सामाजिक कार्यकर्ता संजय अग्रवाल बिहारी, श्री किशन अग्रवाल लीला,पुष्कर सिंघल भी प्रमुख रूप से मौजूद थे, इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने मुस्लिम समाज के वरिष्ठ जनों के चरण स्पर्श कर एवं गले मिलकर उन्हें ईद की शुभकामनाएं दी, तो वही नवयुवकों को भी ईद पर्व की बधाई दी, इस अवसर पर मुस्लिम समाज के वरिष्ठ महबूब भाई भी प्रमुख रूप से मौजूद थे, तथा शक्ति शहर के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोहम्मद तसलीम आरिफ ने भी नमाज अदा की,तथा इस दौरान पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल के साथ उपस्थित सभी सदस्यों ने भी मुस्लिम समाज बंधुओं को ईद पर्व की बधाइयां गले मिलकर दी तथा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने कहा कि शक्ति हमेशा भाईचारा के लिए एक मिशाल है, एवं यहां सभी धर्म- संप्रदाय के लोगों का स्वागत होता है, एवं किसी के मन में किसी भी धर्म संप्रदाय को लेकर कोई ईर्ष्या द्वेष की भावना कभी नहीं रही है, तथा आगे भी हम मां महामाई दाई से यही कामना करते हैं कि हमारा शक्ति शहर एवम शक्ति जिला भाईचारे को लेकर सदैव पूरे देश में एक मिशाल बनाए रखें एवं ईद के इस मौके पर मैं पूरे समाज बंधुओं को भी बधाई शुभकामनाएं देता हूं कि आज मुस्लिम समाज के लोग इतनी संख्या में एकत्रित होकर अपने धर्म के प्रति आस्था व्यक्त कर रहे हैं तथा धार्मिक परंपरा का निर्वहन कर रहे हैं

इस मौके पर अधिवक्ता गिरधर जायसवाल एवं पिंटू ठाकुर ने भी कहा कि ईद का यह पुनीत पर्व मुस्लिम समाज बंधुओं के लिए एक बड़ा पर्व है, तथा विगत दिनों से चले आ रहे रमजान के बाद आज ईद की नमाज अदा की जा रही है, वही इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोहम्मद तसलीम आरिफ ने भी सभी को ईद पर्व की बधाई दी एवं कहा कि आप सभी का भाईचारा ही मुस्लिम समाज के लिए भी एक प्रोत्साहन देने वाला है, एवं हम सभी इसी भाईचारे के साथ अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करें, वही मुस्लिम समाज के प्रमुख महबूब भाई ने भी कहा कि शक्ति में सदैव हिंदू- मुस्लिम- सिख- ईसाई एक साथ पूरे भाईचारे के साथ सभी कार्यक्रमों में सहभागीता करते हैं, एवं यह हम सभी के लिए खुशी का अवसर है वही शक्ति में 22 अप्रैल को ईद के मौके पर पुलिस प्रशासन ने भी चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था की थी

तथा शहर के कोरबा रोड में बंधवा के नीचे नमाज स्थल पर पुलिस भी तैनात थी तथा ईद पर्व को लेकर समाज बंधु भी सुबह से ही नमाज अदा करने के लिए ईदगाह पहुंचे हुए थे एवं पूरे ईदगाह परिसर को भी आकर्षक फूलो एवं सजावट की गई थी, तथा ईदगाह के बगल में निवासरत मुस्लिम समाज के बंधुओं ने भी सभी को ईद पर्व की सेवइयां खिलाकर भी बधाई दी, तथा ईदगाह परिसर में मुस्लिम समाज के नवयुवकों ने भी पूरे उत्साह के साथ ईद का पर्व मनाया, वरिष्ठ पत्रकार संघ संम्म्सतबरेज पप्पू खान, कांग्रेस नेता तनवीर अहमद सोनू कुरेशी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मोहम्मद इदरीश कुरेशी, मोहम्मद असलम खान, मोहम्मद अनीस अरमान, पप्पू खान भाचा, मोहम्मद इब्राहिम खान,मोहम्मद कलीम, अधिवक्ता शकील मोहम्मद, अनवर खान,पूर्व पार्षद मजीद खान सहित सभी ने ईद पर्व पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल की इस पहल पर उनका आभार व्यक्त किया

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *