ममता बनर्जी की मौजूदगी में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए जेडीयू के पूर्व नेता पवन वर्मा

जनता दल यूनाइटेड (JDU) के पूर्व नेता पवन वर्मा मंगलवार को नई दिल्ली में तृणमूल कांग्रेस (TMC) में शामिल हो गए। टीएमसी की अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पार्टी में उनका स्वागत किया। वह पूर्व भारतीय विदेश सेवा अधिकारी भी रह चुके हैं। जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पूर्व सलाहकार रह चुके पवन वर्मा को साल 2020 में पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। वह जुलाई 2016 तक सांसद थे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दिल्ली दौरे के बीच यह घटनाक्रम सामने आया है। वह 25 नवंबर तक राष्ट्रीय राजधानी में रहेंगी।
टीएमसी और पवन वर्मा का बयान
टीएमसी में शामिल होने के बाद पवन वर्मा ने कहा कि वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों और ममता बनर्जी की क्षमता को देखते हुए, मैं आज तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुआ हूं। वहीं पार्टी ने ट्वीट करके कहा कि पवन वर्मा का हमारे तृणमूल कांग्रेस परिवार में स्वागत करते हुए हमें बहुत खुशी हो रही है। उनका समृद्ध राजनीतिक अनुभव हमें भारत के लोगों की सेवा करने और इस देश को और भी बेहतर दिनों तक ले जाने में मदद करेगा!
कीर्ति आजाद और अशोक तंवर भी होंगे टीएमसी में शामिल
बता दें कि पवन वर्मा के अलावा ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी में कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद और अक्टूबर 2019 में कांग्रेस छोड़कर अपनी पार्टी बनाने वाले अशोक तंवर भी शामिल होंगे। उन्होंने अक्टूबर 2019 में हरियाणा विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले कांग्रेस छोड़ दी थी। इस साल फरवरी में उन्होंने अपना भारत मोर्चा नाम से पार्टी बनाई थी।
अधीर रंजन चौधरी ने टीएमसी पर साधा निशाना
कांग्रेस के विभिन्न नेताओं के टीएमसी पार्टी में शामिल होने पर सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि यह अवसरवादी राजनीति का उदाहरण है। इन लोगों को लगा कि उन्हें यहां फायदा नहीं होगा। टीएमसी पश्चिम बंगाल को लूटकर बहुत सारा पैसा लाई है और दिल्ली में राजनीतिक व्यापार कर रही है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *