देश में पहली बार इस तरह से चिटफंड कंपनी पर हुई कार्रवाई

बालोद। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चिटफंड कंपनियों के संबंध में कहा कि कितने लोगों को ठगा गया। कितने लोगों ने तो जमीन बेचकर निवेश किया था। प्रदेश का करोड़ो लोगों ने लूट लिया। उन्होंने कहा कि सबसे पहले जिनसे ठगी हुई है, उनसे आवेदन लिया फिर विस्तार से काम हुआ। देश में पहली बार इस तरह से चिटफण्ड कंपनी पर कार्रवाई हुई।

संपत्ति कुर्क हुई।

40 करोड़ की इनसे रिकवरी हुई। दूसरे राज्यों में इस पैसे का निवेश किया गया है। भारत सरकार को इससे अवगत कराया गया है, ताकि वहां से भी रिकवर हो। भारत सरकार से मांग की गई है कि इस पर जांच कराएं। हम एक बार पत्र लिख चुके हैं। अभी और लिखेंगे। महाराष्ट्र सरकार ने हमसे पूछा कि आप कैसे इस मामले में कार्रवाई कर रहे हैं। हमने उन्हें भी कार्ययोजना बताई। बेटी को साइकिल देंगे दानेश्वरी ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके पति का देहांत हो चुका है और वे तीन बच्चों की परवरिश कर रही हैं।

बेटी को साइकिल चाहिए।

दानेश्वरी ने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति भी कमजोर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटी को साइकिल देंगे। मुख्यमंत्री ने दानेश्वरी को गोठान से जुड़कर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ आर्थिक स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़ने का सुझाव दिया।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *