घूम-घूम कर डीजल बेच रहे लोगों को खाद्य विभाग ने पकड़ा, मिनी टैंकर भी जब्त

रायगढ़। ओडिशा का डीजल बेचते हुए मिनी टैंकर को खाद्य विभाग ने जब्त किया है। विभाग को पता चला कि ओडिशा के झारसुगुड़ा के गोविंदपुर स्थित एक पेट्रोल पंप से डीजल लाकर मिनी ब्राउजर टैंकर में छत्तीसगढ़ सीमा के अंदर डीजल विक्रय किया जा रहा था। टैंकर से 3400 लीटर डीजल व वाहन जब्त कर प्रकरण दर्ज किया गया है। दूसरे राज्य से पेट्रोल लाकर बेचना नियम विरुद्ध है। इसके बाद भी ओडिशा से डीजल लाकर छत्तीसगढ़ सीमा में बेचा जा रहा था।

जिसे खाद्य विभाग ने छपोरा के आगे मिनी टैंकर क्रमांक ओडी 23 एम8408 को रोककर जांच की गई और कार्रवाई करते हुए मिनी टैकर को जब्त किया है। दूसरे दिन इस मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है। दरअसल मामला टैक्स से बचने का बताया जा रहा है। इसकी वजह से खाद्य विभाग की टीम गंभीरता से लेते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। इसमें जिला खाद्य अधिकारी चितरंजन सिंह के दिशानिर्देश पर पुसौर खाद्य निरीक्षक अंजनी कुमार राव, खाद्य निरीक्षक चूड़ामणि सिदार एवं खाद्य निरीक्षक खुशीराम नायक शामिल रहे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *