नशे पर शक्ति पुलिस का बड़ा एक्शन-  बनारस से कोरबा ले जाई जा रही नशीली दवाओं की हजारों शीशियां जप्त, लाखों रुपए की दवाओं के साथ आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, पुलिस थाना शक्ति की बड़ी कार्रवाई

सक्ति– जिला पुलिस अधीक्षक शक्ति आईपीएस एम आर अहिरे के निर्देशन में शक्ति पुलिस निरंतर अवैध कारोबार करने वाले लोगों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है, इसी श्रृंखला में शक्ति पुलिस ने 27 जुलाई को बनारस से कोरबा ले जाई जा रही नशीली दवाओं की हजारों की संख्या में शीशियों को जप्त करने में बड़ी सफलता हासिल की है, तथा दो आरोपियों के साथ लाखों रुपए की कोरेक्स की शीशियां जबकि गई है,थाना सक्ती के अंतर्गत दिनांक 27.07.2023 को अवैध रूप से नशीली दवा परिवहन करते दो आरोपी गिर० किये गए है,जिसमे अप क्रमांक- 217 /2023 धारा – 21 (सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है, तथा आरोपियों का नामआरोपी – 01 कैलाश कुमार तिवारी पिता शिवप्रसाद तिवारी उम्र 43 वर्श साकिन रायपुर हीरापुर जिला रायपुर छ.ग.,02. मोहम्मद तौशिफ उर्फ प्रिंस पिता मोहम्मद युसूफ आजाद उम्र 33 वर्ष साकिन कालूंगा मस्जीद के पास जिला सुंदरगढ़ (उड़ीसा) का है

उल्लेखित हो की पुलिस अधीक्षक सक्ती एम. आर. अहिरे द्वारा अवैध रूप से नशीली दवा के कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त होने परअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति गायत्री सिंह, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सक्ती मो. तस्लीम अरीफ के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र में अवैध रूप से नशीली दवा के कारोबार करने वालों के संबंध में पतासाजी की जा रही थी जो आज दिनांक को मुखबीर से सूचना मिला की एक ट्रक (भारत बेंच) क. UP 64 AT 6529 के अंदर में अवैध रूप से नशीली दवाई ( कप सिरफ) रखकर कोरबा की ओर से निकलकर सक्ती होते चांपा जा रहा है कि मुखबीर सूचना पर हमराह स्टाफ व गवाहों के मुखबीर के बताये स्थान पर रवाना होकर ग्राम डडाई (ठाकुर दिया तालाब के पास) रोड किनारे मुखबीर द्वारा बताये गाडी का इंताजार किये जो गाडी आने पर उसे रोककर गाड़ी में सवार व्यक्तियों से पूछताछ किया गया जो अपना नाम कैलाश कुमार तिवारी व मोहम्मद तौशिफ उर्फ प्रिंस होना बताये। गाडी ट्रक (भारत बेंच) कमांक UP 64 AT 6529 के डाला की विधिवत तलाशी लेने पर डाला के अंदर में ट्रांसपोर्ट सामान के अंदर छिपाकर प्लास्टिक के 36 नग बोरी प्रत्येक बोरी में दो दो कार्टून और प्रत्येक कार्टून में 120-120 नग शीशी WINGS PHARMA 100-100ML लिखा ONEREX COUGH SYRUP और WINCEREX COUGH SYRUP की क्रमशः 4080 व 4560 नग सीलबंद भरी हुई शीशी प्रत्येक ONEREX शीशी की कीमत 150 रू तथा प्रत्येक WINCEREX शीशी की कीमत 180 रू लिखा है लेबल लगा हुआ शील बंद हालत में मिला, सिरफ की कुल मात्रा 864000 ML (864 लीटर) किमती 1432800 रु. व ट्रक (भारत बेंच) क्रमांक UP 64 AT 6529 कीमती 700000 रू. को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया

आरोपी के विरूद्ध थाना सक्ती मे अपराध क्रमांक 217 / 23 धारा 21 (सी) एनडीपीएस एक्ट कायम कर आरोपी को आज दिनांक 27.07.2023 को विधिवत् गिर कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। आगे भी इस तरह की कार्यवाही की जावेगी,संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण राजपूत थाना प्रभारी सक्ती, उप निरी चिंतामणी मालाकार, उप निरी. ललीत चन्द्रा, उप निरी. लक्ष्मण खुंटे, आर. सेतराम पटेल, आर. सुभाष कटकवार, आर. विजय जोलहे, सायबर टीम से निरी. अमित सिंह, प्र.आर प्रेम नारायण राठौर, आर. उमेश साहू आर जोगेश राठौर, आर. फारूख खान, आर. राकेश राठौर, आर दीपेन्द्र मधुकर आर घनश्याम पाण्डेय, आर. राजपूत, आर खगेश्वर राठौर, कमल सिदार, कमलेश लहरे का सराहनीय योगदान रहा।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *