बैगलेस डे पर प्राथमिक शाला सकरेली बा में व्यंजन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

सक्ती-बैगलेस डे शनिवार स्पेशल को प्राथमिक शाला सकरेली बा में व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा एक से पांचवीं तक 53 बच्चे पार्टिसिपेट किए बच्चों ने पोहा पास्ता चना मसाला हलवा पुरी भेल मैगी सूजी हलवा पोहा सलाद चटनी नींबू पानी हलवा आदि बच्चों द्वारा बनाया गया

बच्चों के द्वारा बनाये गये व्यंजन को स्कूल के मैदान में इमली पेड़ के नीचे मेज पर सजाया गया और अध्यापन करने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं ने इसका अवलोकन कर उसके स्वादिस्ट का मजा चखा। पसंद के व्यंजन को बेहतर ढंग और सजा कर लाया गया था ।संस्था के अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चों के द्वारा बनाकर लाये व्यंजन को खूब प्रसंशा करते हुये कहा कि आने वाले दिनों में भी यह कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, प्रधान पाठक अभिषेक सोनी ने बताया कि बच्चों के सवार्गीण विकास के लिये जितना जरूरी शिक्षा है उतना जरूरी खेल कूद के साथ इस तरह के आयोजन करने से उनमें उत्सुकता बनी रहती है

 

सभी शिक्षकों ने भी बच्चों के द्वारा बनाकर लाये व्यंजन को खूब सराहा और उन्हें और बेहतर ढंग से इसकी बारीकियां जानने की प्रेरणा दी उनका कहना था कि बच्चों को पढ़ाई के साथ मनोरंजन भी जरूरी है जिससे उनमें खुशी बनी रहती है। इस प्रतियोगिता में कुल 53 बच्चे भाग लिए जिसमें कुमारी इंदु कक्षा तीसरी से हलवा कुमारी आंचल कक्षा 5 वीं से मैगी कुमारी जासमीन कक्षा पांचवी से पोहा प्रिंस कक्षा दूसरी से भेल नितेश कुमार कक्षा दूसरी से चना मसाला कुमारी रेखा कक्षा पांचवी से सेवई नागेश्वर कक्षा दूसरी से सलाद राशि कक्षा पांचवी से पास्ता ने अलग-अलग व्यंजन में बाजी मारी। सभी प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार वितरित किया गया। इस अवसर पर प्रभारी प्रधान पाठक अभिषेक सोनी हीरालाल कुमार नंदकिशोर नवरंगे सुनीता राठौर लता राठौर पुष्पेंद्र कुमार कश्यप आदि शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *