शक्ति- उप जेल शक्ति में गणतंत्र दिवस मनाया गया, इस अवसर पर सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं संविधान पुरुष डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के तेल चित्रों पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित करने के उपरांत ध्वजारोहण फादर आनंद कुमार जाटवर( रोम इटली )के कर कमलों से एवं विभागीय ध्वज राजीव जायसवाल अशासकीय संदर्शक जेल के द्वारा किया गया,
इस अवसर पर मोहन मणिजाटवर द्वारा उद्बोधन में संविधान के उपर प्रकाश डाला गया, कार्यक्रम के अवसर पर अतिथि जनों के साथ जेल अधीक्षक सतीश चंद्र भार्गव, विनोद अग्रवाल, अनिल थारवानी,सुमीत अग्रवाल,सूरज गोलू मित्तल प्रकाश अग्रवाल,राजेंद्र गोयल, बरातु यादव,परेड कमांडर रंजीत सिंह जेल प्रशासन के अधिकरी कर्मचारी गण उपस्थित थे