पहला सेमीफाइनल आज, इंडिया बनाम आस्ट्रेलिया लीजेंड्स मैच पर बारिश का साया

रायपुर: राजधानी रायपुर में बुधवार सुबह तेज बारिश के बाद रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टूर्नामेंट के तहत शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर आज इंडिया और आस्ट्रेलिया लीजेंड्स के बीच खेले जाने वाले पहले सेमीफाइनल पर संकट के बादल छा गए हैं। रायपुर में दोपहर से तेज बारिश होने के कारण स्टेडियम में पानी भर गया है। इधर, बारिश के कारण सेमीफाइनल रद होने के बादल भी मंडरा रहे हैं।

बारिश के कारण स्टेडियम पूरा ढका हुआ है। स्टेडियम स्टाफ की पहली चिंता पिच की सुरक्षा होती है, इसलिए पिच पर विदेश से आयातीत विशेष कवर बिछाया गया है। इसके अलावा प्रैक्टिस एरिया और पोलिंग रनअप के एरिया पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है। पिच क्यूरेटर टीम का कहना है कि हमने हमारी ओर से पूरी सतर्कता रखी है। हालांकि मौसम पर किसी का बस नहीं है।

मालूम हो कि राजधानी के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का पहला सेमीफाइनल इंडिया और आस्ट्रेलिया लीजेंड्स के बीच बुधवार को शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। दूसरा सेमीफाइनल श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच 29 सितंबर को होगा। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला सबसे ज्यादा दिलचस्प होने वाला है।
सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली इंडिया लीजेंड्स गत चैंपियन रह चुकी है। इस सीजन में उसके तीन मैच वर्षा के कारण रद हुए हैं। हालांकि मेन इन ब्लू ने जो दो मैच जीते, वे एकतरफा थे। इंडिया लीजेंड्स ने दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड लीजेंड्स को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची है। कप्तान तेंदुलकर ने इंग्लैंड के खिलाफ देहरादून में अपनी पारी के दौरान पुराने समय की झलक दिखाई थी।

इंडिया लीजेंड्स की गेंदबाजी बेहतर

इंडिया लीजेंड्स की गेंदबाजों ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। शेन वाटसन एंड कंपनी के खिलाफ भी ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद है। पेस बैटरी और स्पिन विभाग ने तीन मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है। वे वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने गेंदबाजी प्रयास से आत्मविश्वास हासिल करेंगे, जहां उन्होंने कैरेबियन लीजेंड्स को डेथ ओवरों में एक बड़ा स्कोर बनाने से रोका था।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *