तेंदूपत्ता के गोदाम में लगी आग, असामाजिक तत्वों पर शक

नारायणपुर। वनविभाग के तेंदूपत्ता वनोपज संग्रहण गोदाम काष्ठगार डिपो बखरूपारा में आग से करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है. लघु वनोपज गोदाम में करोड़ों की लागत का तेंदूपत्ता रखा था. वहीं फारेस्ट विभाग नारायणपुर एसडीओपी महेंद्र कुमार सिदार ने बताया कि गोदाम में किसी भी प्रकार की विधुत सप्लाई नहीं है. जिस वजह से शार्ट सर्किट से आग लगना सम्भव नही है. आगजनी की घटना असामाजिक तत्वों की साजिश हो सकती है. ऐसा अंदेशा एसडीओपी ने जताया है. मौके पर दमकल की चार गाड़ियों से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.

वन विभाग के लचर व्यवस्था और लापरवाही का नतीजा है कि नारायणपुर के तेंदूपत्ता गोदाम में आगजनी के चलते करोड़ो के तेंदूपत्ता जलकर राख में तब्दील हो गया है. आग के चलते गोदाम को भी भारी नुकसान हुआ है. गोदाम के आस पास लकड़ी डिपो भी है जहाँ करोड़ों की लकड़ियां रखी हुई हैं. लेकिन लकड़ियों को कोई नुकसान नहीं हुआ है. वहीं स्थानीय लोगों की माने तो डिपो में शाम होते ही असामाजिक तत्वों और शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *