गैस लीक होने से लगी भयंकर आग, बुरी तरह झुलसा पूरा परिवार

मुंगेर: मुंगेर में एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई है, जहां खाना बनाने के चलते गैस लीक होने से सिलेंडर (Cylinder) में आग लग गई। आग बुझाने के चलते पति-पत्नी समेत 5 बच्चे बुरी तरह से झुलस गए। तत्पश्चात, सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) में एडमिट कराया गया। वहीं, बेहतर उपचार के लिए चिकित्सकों ने उन्हें जवाहरलाल मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भागलपुर रेफर कर दिया है।
दरअसल, मामला ये है कि संग्रामपुर प्रखंड के बलिया पंचायत में आज प्रातः अरुण कुमार तांती के घर में उनकी बीवी बिंदु देवी द्वारा खाना बनाने के चलते गैस सिलेंडर लिक होने के पश्चात् आग लग गई। इस मामले में 7 लोग झुलस गए। ग्रामीणों की सहायता से सभी को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर लाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर बेहतर उपचार के लिए सभी को जवाहर मेडिकल कॉलेज भागलपुर रेफर कर दिया।
चोटिल अरुण कुमार तांती ने बताया कि आज प्रातः उनकी बीवी बिंदु देवी गैस चूल्हे पर चावल बना रही थी। सिलेंडर लिक होने के पश्चात् पूरे घर में गैस फैल गया एवं सिलेंडर में आग लग गई। वे लोग कुछ समझ पाते इससे पहले पूरी प्रकार से आग फैल गई। आग बुझाने के चलते वह, उनकी बीवी एवं 5 बच्चे झुलस गए। जिसके पश्चात् ग्रामीणों की सहायता से उन्हें हॉस्पिटल लाया गया। वहीं लोगों ने बताया कि जब हमलोगों को खबर हुई कि अरुण कुमार तांती के घर में गैस सिलेंडर की वजह से आग लग गई है तो हमने किसी प्रकार सभी को घर से बाहर निकाला।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *