चलती ट्रेन में महिला यात्री ने बच्चे को दिया जन्म, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ

वाराणसी. रेलवे की मदद से एक महिला यात्री ने दिल्ली से मालदा टाउन जा रही फरक्का एक्सप्रेस में बच्चे को जन्म दिया. बताया जा रहा है कि बच्चा और जच्चा दोनों स्वस्थ हैं.

दिल्ली से मालदा टाउन जा रही गाड़ी सं-13414 फरक्का एक्सप्रेस के स्लीपर कोच सं S-3 के बर्थ सं-71 पर यात्रा कर रही 38 वर्षीय महिला यात्री लाल बानो को अत्यधिक प्रसव पीड़ा हो रही थी, जिनकी मदद रेलवे ने की. महिला ने अपने मोबाइल के माध्यम से 13:12 पर रेल मदद पर अपनी समस्या बताई. सूचना के आधार पर उनकी समस्या का संज्ञान लेते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल चिकित्सालय की टीम फरक्का एक्सप्रेस के वाराणसी जंक्शन पर ट्रेन के पहुंचने के पूर्व पहुंच गई.

गाड़ी के प्लेटफार्म सं-5 पर प्लेस होते ही मंडल चिकित्सालय की मेडिकल टीम महिला यात्री के बर्थ पर पहुंच कर महिला का परीक्षण किया. इसके बाद मंडल रेल चिकित्सालय में कार्यरत मंडल चिकित्सक डॉक्टर आयुष श्रीवास्तव एवं डाक्टर अमरनाथ ने अपनी टीम के साथ केबिन खाली कराकर पर्दों से कवर करके आवश्यक मेडिकल सुविधाओं के साथ उक्त महिला का सुरक्षित प्रसव कराया. महिला को आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराईं गईं. महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया. जच्चा एवं बच्चा दोनों पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *