उधार दिए रूपए वापस मांगने पर महिला डॉक्टर से मारपीट

खम्हारडीह थाना में जुर्म दर्ज,मारपीट करने वाली भी डॉक्टर बताई जा रही
खम्हारडीह थाना क्षेत्र के गोल्डन होम्स मे उधार दिए वापस मांगने पहुंची महिला डॉक्टर से मारपीट कर दी गई। मारपीट करने वाली महिला भी डॉक्टर बताई जी रही है। खम्हारडीह थाना पुलिस ने धारा 294, 323 ,506 के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया ​है। पुलिस ने बताया कि मेकाहारा आवासीय परिसर में रहने वाली डॉ. झरना साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई हैं। वह अम्बेडकर अस्पताल में चिकित्सक है। उनसे उनकी परिचित तथा अम्बेडकर अस्पताल में चिकित्सक सुनीता निबांलकर ने अपने निजी कार्यो के लिए आवश्यकता होने पर पैसे उधारी लिए हैं। रिपोर्ट के अनुसार सन् 2018 से 2020 तक किस्तों में प्रार्थिया ने सुनीता निबांलकर के बैंक खाते में अपने बैंक खाते से 36 लाख रूपए ट्रांसफर किए हैं। प्रार्थिया अपनी उक्त रकम की मांग समय-समय पर सुनीता निबांलकर से आमने-सामने एवं फोन के माध्यम से करती रही है,लेकिन आज-कल देने की बात कहकर टालमटोल किया जाता र​हा। पैसों की अत्यंत आवश्यकता होने पर प्रार्थिया 16 फरवरी को सुबह-7 बजे के आसपास सुनीता निबांलकर के निवास गोल्डन होम्स गई थी,जहां पुन: अपने पैसे मांगने पर सुनीता निबांलकर ने प्रार्थिया से गाली-गलौज से मना करने पर जान से मारने की धमकी देते ​हुए हाथ-मुक्का से मारपीट की गई हैं।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *