अफ़ोर्डेबल हाउसिंग फाइनेंस क्षेत्र की अग्रणी कंपनी, आवास फायनेंसियर्स, ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत लाभार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया।
यह कार्यक्रम उदयपुर, राजस्थान में आयोजित हुआ, जिसमें योजना के अंतर्गत सब्सिडी प्राप्त परिवारों की खुशियाँ साझा की गईं और उन्हें उनके नए घर की उपलब्धि पर बधाई दी गई।
इस समारोह में आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव कुलदीप नारायण, सिक्किम सरकार के समाज कल्याण विभाग की सचिव सारिका प्रधान, नेशनल हाउसिंग बैंक के एमडी संजय शुक्ला, और बोर्ड सदस्य प्रभंजन मोहापात्रा समेत अन्य गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर आवास फायनेंसियर्स लिमिटेड के एमडी एवं सीईओ सचिन्दर भिंडर ने कहा,
“भारत के हजारों परिवारों को उनके स्वयं के घर का सपना साकार होते देखना हमारे लिए अत्यंत गर्व और संतोष की बात है। हम न केवल अफोर्डेबल हाउसिंग के लिए प्रतिबद्ध हैं, बल्कि सस्टेनेबल और पर्यावरण अनुकूल घरों के निर्माण के भी प्रयासरत हैं।”