मुंह के कैंसर से पीड़ित पिता ने लगाई फांसी, सदमे में बेटा भी झूल गया फंदे पर

कवर्धा। लोहारा थाना क्षेत्र के बिरनपुर गांव में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिससे पूरे गांव में मातम का महौल है। एक पिता ने फांसी लगा कर जानी दी तो, उसके बेटे ने भी फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। पिता के बाद इकलौते बेटे की मौत से परिवार सदमे में है, वहीं अब परिवार का भरण-पोषण करने वाला कोई नहीं है।

दरअसल बिरनपुर निवासी पंचराम निषाद(41) और उसका बेटा दयालु निषाद (18) ने घर के एक कमरे में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। लोहरा पुलिस थाने की माने तो जिस समय मृतक ने फांसी लगाई उस वक्त घर में कोई नहीं था, मृतक की पत्नी खेत में गई थी, छोटी बेटी बर्तन साफ करने तालाब के पास गई थी। शाम के पांच से छह के बीच जब मृतक का बेटा घर लौटा तो उसने देखा कि पिता ने फांसी लगा ली। मृतक का बेटा अपने बहन को मां व अपने रिश्तेदारों को बुलाने भेजा, जब बहन घर से चली गई तो बेटा दयालु निषाद भी सदमे आकर पिता के साथ एक ही फंदे पर झूल गया।

लोहारा थाना प्रभारी मुकेश यादव ने बताया की पिछले पांच से छह वर्ष से बीमार चल रहा था। मृतक पंचराम निषाद का पांच महीने से मुंह भी नहीं खुल रहा था। वहीं घर की भी आर्थिक परिस्थिति कुछ खास नहीं थी। इलाज कराते-कराते बचा खुचा पैसा भी खत्म हो गया था। जब परिजन आये तो बाप और बेटे दोनों को फांसी पर झूलते पाया। खबर देखते ही देखते सनसनी की तरह पूरे गांव मे फैल गई। पूरा गांव मृतक के घर पहुंच गया परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। वही मृतक के दो बेटी और एक बेटा था जोकि अब पिता के साथ उसने भी आत्महत्या कर लिया है। मां और दो बेटियां ही घर मे बच गई है। घर के दोनों जिम्मेदार की मौत के बाद परिवार को भरणपोषण करने वाला भी कोई नही है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *